इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरुरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बसों, ट्रेनों और फ्लाइट के जरिए प्रवासी मजदूरों को घर भिजवा रहे हैं। कई राज्यों के बाद अब उन्होंने उत्तराखंड के मजदूरों को भी उनके घर भेजा है। उनके इस सराहनीय कदम की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तारीफ की है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद की सराहना करते हुए लिखा, 'मैं सोनू सूद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।'
मैं @sonusood जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ की उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाक़ों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापिस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। pic.twitter.com/iU3LZVZWVB
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 6, 2020
उत्तराखंड आने का दिया न्यौता
सीएम ने सोनू सूद को इस वैश्विक संकट के खत्म होने के बाद उत्तराखंड आने का न्यौता दिया है।
आज @sonusood जी को फ़ोन पर इस वैश्विक संकट के पश्चात उत्तराखण्ड आने का न्यौता भी दिया।सोनू जी ने उत्तराखण्ड में फ़िल्म बनाने को लेकर भी काफी रुचि दिखाई और हमारी सरकार उन्हें हर सम्भव मदद देगी।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 6, 2020
मैं सोनू जी समेत सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों का उनके सहयोग के लिए सदैव आभारी हूँ।
सीएम ने सोनू की कुछ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर बच्चों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। सोनू ने वहां पहुंचकर इंतजामों का जायजा लिया और मजदूरों का हालचाल भी पूछा।
इसके बाद सोनू सूद ने भी सीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय।'
आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf
चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से ❣️🙏 https://t.co/2HbnElSfKB
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। वो बसों का इंतजाम कर उन्हें उनके घर भेज रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने जरुरतमंदों को ट्रेन से भी भेजा था। अब सोनू ने एयर एशिया इंडिया के एक विमान से मुंबई से 173 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर उत्तराखंड भेजा। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खुद एयरपोर्ट पहुंचे और पूरे इंतजाम का जायजा लिया।
बता दें कि इससे पहले सूद ने केरल में फंसी 167 लड़कियों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था। वो प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हेल्प मिले, इसके लिए वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम का नंबर भी शेयर किया था।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2ByzjyO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment