
लॉकडाउन में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े हुए हैं। वह फैन्स के लिए अक्सर पुरानी फोटोज शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं वह पुरानी तस्वीरें शेयर करके उनसे जुड़े किस्से सुनाते हैं। हाल ही में अभिषेक ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं।
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में छोटे अभिषेक पिता अमिताभ के साथ खड़े हुए हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ बात करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-आज भी उन दोनों को देखो।
अभिषेक बच्चन के इस फोटो पर जैकी श्रॉफ सहित कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया। इस फोटो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
अभिषेक ने कुछ समय पहले पिता अमिताभ के साथ अपनी पहली स्टेज परफार्मेंस का किस्सा शेयर किया था। फोटो में पिता-बेटे की जोड़ी स्टेज पर डांस करती नजर आ रही थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- एक्टर बनने के बाद मेरी पहली स्टेज परफार्मेंस। मैंने इसे अपने कूल पिता के साथ शेयर किया था। यह इवेंट दिसंबर 2004 में आई सुनाली में पीड़ितों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए किया गया था। इस सजंय दत्त ने ऑर्गनाइज किया था। इस इवेंट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल हुए थे। मैं उसी साल बाद में आईफा अवार्ड्स में एमस्टर्डम में डेब्यू स्टेज परफार्मेंस करने वाला था तो संजू सर को मना नहीं कर पाया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही अनुराग बासु की लूडो में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ आदित्य राय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2zHwWc6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment