
लॉकडाउन के बीच अपने पति के साथ अपने ससुराल में बढ़िया वक्त बिता रही हैं। सोनम इस वक्त दिल्ली में हैं और कुकिंग, बेकिंग के साथ घर के कई कामों में हाथ आजमा रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पति आनंद के बारे में मजेदार बात बताई। सोनम ने खोले आनंद के राज फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में सोनम ने अपने पति के साथ रिलेशनशिप के बारे में बताया। आनंद के नेचर के बारे में सोनम बताती हैं, मैं आनंद को गौतम बुद्ध बुलाती हूं, अगर उनकी मुझसे शादी न हुई होती तो वह जरूर जंगल जाकर साधु बन गए होते। हमेशा फॉलो करते हैं रूल्स सोनम ने कहा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और वह आनंद से शादी करके खुद को लकी फील करती हैं। उन्होंने कहा कि वह इतने सीधे हैं कि कभी-कभी गुस्सा आ जाता है। वह हमेशा नियम फॉलो करते हैं चाहें एयरपोर्ट पर लाइन में लगना हो। सर्विसेज की कीमत चुकाने के बाद भी वह इनका फायदा नहीं उठाते और सोनम को भी उनकी बात माननी पड़ती है। इस फिल्म में आ सकती हैं नजर वर्क फ्रंट पर बात करें तो सोनम कपूर को 'द जोया फैक्टर' में दलकीर सलमान के साथ देखा गा था। उन्होंने किसी प्रॉजेक्ट की घोषणा नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह करीना के साथ 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल में आ सकती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cDAg6C
via IFTTT
No comments:
Post a Comment