लॉकडाउन में जैकलीन फर्नाडीज को आई माता-पिता की याद - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 15, 2020

लॉकडाउन में जैकलीन फर्नाडीज को आई माता-पिता की याद

जैकलीन फर्नांडिस Image Source : INSTAGRAM/JACQUELINE FERNANDEZ

लॉकडाउन में कई सेलिब्रिटीज घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ उनसे दूर रहकर उन्हें याद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी अपने माता-पिता से दूर हैं। जैकलीन को अपने माता-पिता की याद आ रही हैं। उन्होंने उनकी फोटो शेयर की है और चाहती हैं कि लॉकडाउन हटते ही वह अपने माता-पिता को देखना चाहेंगी

जैकलीन ने अपने मम्मी-पापा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-आप दोनों की बहुत याद आ रही है, ये सब खत्म होने के बाद आप दोनों को देखने का इंतजार नहीं कर सकती। इस तस्वीर को अब तक 650 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।"

इस तस्वीर पर फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने कमेंट किया है, "उन्हें मेरा प्यार देना, जब तक कि हम मालदीव में दोबारा न मिल लें।"

जैकलीन इस समय सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर रह रही हैं। वह हाल ही में सलमान के साथ गाने तेरे बिना में नजर आई हैं। गाने में लोगों को सलमान और जैकलीन की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। इस गाने को सलमान ने खुद गाया और डायरेक्ट किया है। गाने की शूटिंग सलमान खान के पनवेल फार्महाउस पर ही हुई है।

आपको बता दें कुछ दिन पहले जैकलीन ने पनवेल में अपनी शॉर्ट फिल्म शूट की थी। जिसमें वह लॉकडाउन में क्या करती हैं क्या दिखाया गया था।

(इनपुट-आईएएनएस)



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2Z84NWs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot