Friday, May 15, 2020

विक्की कौशल इस तरह लॉकडाउन में मनाएंगे जन्मदिन, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने यूं किया विश

विक्की कौशल Image Source : INSTAGRAM/VICKY KAUSHAL

नेशनल अवार्ड विजेता विक्की कौशल आज 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्की अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके हैं। मसान से पहचान बनाने वाले विक्की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से नेशनल अवार्ड जीतने तक का सफर तय कर चुके हैं। लॉकडाउन के चलते वह इस साल अपना जन्मदिन परिवार के साथ समय बिताकर करने वाले हैं।

विक्की कौशल ने अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा- इस साल उनका जन्मदिन काफी अलग होने वाला है क्योंकि यह एक शांत होगा। यह सब परिवार के साथ समय बिताने के लिए होने जा रहा है। मैं वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों के साथ भी बात करुंगा। 

उन्होंने आगे कहा- "इस समय से, मैं परिवार को अधिक समय देने के लिए एक सचेत प्रयास होगा। जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं जीवन में कितना भी व्यस्त हो जाऊं, मैं उनके साथ पर्याप्त समय बिताऊंगा, उनके साथ भोजन करूंगा। वह कहते हैं कि लॉकडाउन ने उन्हें परिवार के मूल्य का एहसास कराया।

विक्की कौशल को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जन्मदिन की बधाई दी है। तापसी पन्नू ने विक्की के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-हैप्पी बर्थडे नीले कुक्कड़। हमेशा बोरिंग ब्लैक एंड व्हाइट रहना। हम दोनों की फेवरेट फोटो।

taapsee pannu instagram story

तापसी पन्नू इंस्टाग्राम स्टोरी

विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने उनके साथ बचपन से अभी तक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- कुछ नहीं बदला। फोटो पेपर से फोन- पर आ गयी बाकी कुछ नहीं बदला। तू 2 फीट 6 से 6 फीट 2 का हो गया, बाक़ी कुछ नहीं बदला... हम पहले कूल थे आज वेरी कूल हैं, बाक़ी कुछ नहीं बदला... मैं लेफ्ट था, तू राइट है। देख, कुछ नहीं बदला... जन्मदिन मुबारक हो भाई। ढेर सारा प्यार।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2yZRkFi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment