Saturday, May 16, 2020

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत पर बनेगी फिल्म

हाल में प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन पर राष्ट्र को संबोधित किया था. इस संबोधन में उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान देश को आत्मनिर्भर बनने का मंत्र दिया था। मोदी ने देश के आम लोगों से ज्यादा से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दिए जाने की अपील की थी। मोदी के इस मंत्र पर एक बॉलिवुड फिल्म भी आधारित होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का नाम '' होगा और इसमें और विजय राज जैसे कलाकार लीड रोल में होंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति पर आधारित है जिसे अपना स्वदेशी सामान बनाने और बेचने के लिए विदेशी सामान के साथ बाजार में भारी मुकाबला करना पड़ता है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से 'मेक इन इंडिया' कॉन्सेप्ट को सपॉर्ट करने वाली होगी। 'वाह इंडिया' का डायरेक्शन दिनेश सिंह यादव करेंगे। अशोक चौधरी इस फिल्म को प्रड्यूसर करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2y6crp0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment