Sunday, June 21, 2020

'कोलावेरी डी' सिंगर धनुष का वर्कआउट वीडियो

'वाय दिस कोलावेरी डी' स्टार धनुष एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका इंटेंस वर्कआउट वीडियो। यह वीडियो क्लिप धनुष की साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मारी 2' के अंकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में धनुष क्लाइमैक्स के ऐक्शन सीन से पहले खुद को तैयार करते दिख रहे हैं। हालांकि, आपने उन्हें अबतक बॉलिवुड फिल्म या फिर 'कोलावेरी' गाने में जिस लुक में देखा है, उनसे काफी अलग नजर आ रहे हैं इस वीडियो में। धनुष के डोले-शोले के साथ बड़ी सी मूंछ और दाढ़ी में काफी डिफरेंट दिख रहे हैं धनुष। बता दें कि साल 2013 में आई फिल्ममेकर आनंद एल. राय की बॉलिवुड फिल्म 'रांझणा' में तमिल स्टार धनुष भी थे और उन्होंने फिल्म में काफी शानदार ऐक्टिंग की थी। इस फिल्म में अभय देओल, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर भी नजर आए थे। याद दिला दें कि साउथ के इस सुपरस्टार 'धनुष' ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो फिल्म 'थुल्लोवदो इलीमाई' से साल 2002 में की थी, लेकिन उन्हें बॉलिवुड फैन्स के बीच पहचान मिली थी साल 2011 में टूट्यूब पर रिलीज हुए उनके गाने 'कोलावेरी डी' से। बता दें कि धनुष साउथ सिनेमा का सुपरस्टार रजीकांत के दामाद हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eonSIK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment