Watch: पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा की मां को दिया सरप्राइज, बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे घर - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, June 21, 2020

Watch: पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा की मां को दिया सरप्राइज, बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे घर

पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा की मां को दिया सरप्राइज Image Source : INSTAGRAM: @PARASVCHHABRRA

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों की दोस्ती बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद भी बनी हुई है। पारस ने हाल ही में माहिरा का मां का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया, जिसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

इन वीडियो मे माहिरा की मां केक काटती दिखाई दे रही हैं, पारस भी उन्हें विश करते हैं, लेकिन मस्ती में उनके चेहरे पर केक भी लगा देते हैं। ये देखकर वीडियो शूट कर रही माहिरा भी हंसने लगती हैं और कहती हैं, 'आज के दिन इतना बनता है।'

Photos: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक बार फिर साथ में आएंगे नजर, शुरू की म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

बता दें कि पारस और माहिरा एक म्यूजिक वीडियो 'बारिश' में भी दिखाई दे चुके हैं। इसमें उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी।

पारस और माहिरा दोनों ही बिग बॉस के 13वें सीजन में मिले थे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई। वे शो में एक-दूसरे का हर लड़ाई-झगड़े में साथ भी देते थे। इसी शो में पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा को लेकर भी बताया था कि उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है और शो से बाहर आने के बाद उन्होंने ये रिलेशनशिप तोड़ दिया।

View this post on Instagram

#pahira #paraschhabra #mahirasharma #colors #biggboss13

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

हाल ही में पारस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो अपनी कलाई पर लिखे आकांक्षा के नाम के टैटू को हटवा रहे हैं। उन्होंने अब आंखों का टैटू बनवाया है और इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बिग बॉस ने मेरी आंख खोल दी थी।  



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2CtFGEe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot