बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ बिजली विभाग के दो और अधिकारियों की भी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने दी है।
जानकारी के अनुसार, दिशा के पिता जगदीश पटानी और बिजली विभाग के दो अन्य अधिकारी एक मामले की जांच से सिलसिले में लखनऊ से आए थे। इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि हाल ही में मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। हालांकि सिंगर ने ये भी बताया कि उनकी सेहत काफी बेहतर है।
उन्होंने वीडियो में कहा, "मुझे दो-तीन दिन से थोड़ी सी असुविधा हो रही थी। सीने में जमाव था। मुझे सर्दी और फीवर भी आ-जा रहा था। मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था, इसलिए अस्पताल जाकर चेक कराया। डॉक्टर ने कहा कि ये कोरोना का हल्का केस है। मुझे घर पर ही रहने और दवाईयां खाने की सलाह दी गई, लेकिन मैंने हॉस्पिटल में एडमिट होना ज्यादा बेहतर समझा, क्योंकि मुझे मेरे परिवार की चिंता थी। इसलिए मैं हॉस्पिटल में हूं। मेरे सभी दोस्त यहां मौजूद हैं। मेरी सेहत अच्छी है। किसी को मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं अच्छे हाथों में हूं। मैं आराम करना चाहता हूं, इसलिए कोई अशांति नहीं चाहता।"
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3i5cLG2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment