बहुत सारे थिअटर आर्टिस्ट और फिल्मी कलाकारों को ऐक्टिंग सिखा चुके मशहूर थिअटर गुरु का निधन हो गया। इब्राहिम अल्काजी एक समय पर के डायरेक्टर थे और उन्होंने आज के बॉलिवुड कलाकारों की एक लंबी खेप को ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी थी। अल्काजी इस समय 94 साल के थे और वह सबसे लंबे समय तक नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर रहे थे। अल्काजी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया। इब्राहिम अल्काजी ने नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे दिग्गज ऐक्टर्स की खेप को ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलिवुड के बड़े ऐक्टर्स ने इब्राहिम अल्काजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'कला और संस्कृति में उनका योगदान यादगार है...श्री इब्राहिम अल्काजी को भारत में थिअटर को और ज्यादा पॉप्युलर और लोकप्रिय बनाने के लिए याद किया जाएगा।' इब्राहिम अल्काजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, 'मॉर्डन इंडियन थिअटर के सच्चे निर्माता। एक ऐसे अगुआ जिन्हें कला के हर पहलू की जानकारी थी। एक जादूगर जिसने थिअटर के महान कलाकारों को बड़ा किया। स्वर्ग से आपकी दिव्य रोशनी हमें शिक्षा देती रहेगी इब्राहिम अल्काजी।' रणदीप हु्ड्डा ने लिखा, 'गुरुओं के गुरु जिनसे बहुत लोगों ने सीखा और अनुसरण करने की कोशिश की...इब्राहिम अल्काजी- मॉडर्न भारतीय थिअटर के सच्चे गुरु....आपकी आत्मा को शांति मिले सर आपके परिवार को संवेदनाएं।' फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा, ऐक्टर अनूप सोनी, डायरेक्टर मधुर भंडारकर और जीशान अयूब जैसे बहुत सारे ऐक्टर्स और थिएटर पर्सनैलिटीज ने इब्राहिम अल्काजी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इब्राहिम अल्काजी ने गिरीश कर्नाड के 'तुगलक' और धर्मवीर भारती के 'अंधायुग' जैसे बहुत से फेमस नाटकों को प्रड्यूस किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39Vj106
via IFTTT
No comments:
Post a Comment