के पिता केके सिंह के पटना में और उनके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद सुशांत के केस में जांच पूरी तरह रिया चक्रवर्ती की तरफ घूम गई है। सीबीआई ने सुशांत के केस में जो एफआईआर दर्ज की है उसमें भी रिया और उनके परिवार को शामिल किया गया है। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय () ने अपने स्तर पर सुशांत के अकाउंट्स ट्रांजैक्शन और उसमें रिया चक्रवर्ती और उनकी भूमिका के बारे में जांच करनी शुरू कर दी है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि रिया चक्रवर्ती के पास मुंबई के खार ईस्ट और नवी मुंबई में फ्लैट भी है। इसके बाद ईडी ने रिया से इन प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी सहित उनके पिछले 5 साल के इनकम टैक्स रिटर्न की मांग की हैं। हालांकि हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ को रिया चक्रवर्ती के कुछ प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स के बारे में पता चला है। इन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, रिया ने खार (ईस्ट) का फ्लैट 2018 में खरीदा था। रिया के पक्ष का यह भी दावा है कि उन्होंने यह फ्लैट सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में आने के काफी पहले खरीदा था। कहा जा रहा है कि रिया के इस फ्लैट के लिए उनके पिता ने 60 लाख रुपये का लोन लिया था। बता दें कि रिया ने भी पूछताछ में यह दावा किया था कि यह फ्लैट लोन लेकर खरीदा गया था। रिया के इस फ्लैट की कीमत इस समय लगभग 85 लाख रुपये है। इसके बाद शुक्रवार को रिया से हुई पूछताछ में ईडी ने इस प्रॉपर्टी के बारे में भी पूछताछ की थी। ईडी का कहना है कि रिया के इनकम टैक्स रिटर्न और प्रॉपर्टी के कागजात देखने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी इनकम के क्या-क्या सोर्स थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने आरोप लगाया है कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत के खातों से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके बाद ईडी ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gG7WTn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment