रिया के वकील ने कहा- छुपाने को कुछ भी नहीं - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 7, 2020

रिया के वकील ने कहा- छुपाने को कुछ भी नहीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को पहली बार सबके सामने आईं। शुरुआती ना-नुकुर के बाद वह मुंबई में ईडी दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ हुई। रिया ने पहले तो ईडी के सामने बयान देने के लिए मोहलत मांगी, वहीं फिर जब जांच एजेंसी ने सख्‍ती दिखाई तो वकील सतीश मानश‍िंदे और भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ चुपचाप दफ्तर पहुंच गईं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि रिया ने ईडी के अफसरों संग जांच में सहयोग नहीं किया। उन्‍होंने कई सवाल टाल दिए। हालांकि, उनके वकील का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और रिया ने पूछताछ में पूरा सहयोग दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत मामले की मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के ऐंगल से भी जांच कर रहा है। रिया और उनके भाई शौविक के साथ ही शुक्रवार को सुशांत के एक्‍स मैनेजर श्रुति मोदी से भी लंबी पूछताछ हुई है। शनिवार को अब इस मामले में ईडी ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ प‍िठानी को समन भेजा है।

टाइम्‍स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने ईडी के अध‍िकारियों के सवालों का सही-सही जवाब नहीं दिया। वह कई सवालों को टाल गईं, जबकि बहुत से सवालों के जवाब में उन्‍होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्‍हें कुछ याद नहीं है। ईडी ने रिया ने उनके फाइनें‍श‍ियल स्‍टेटस, कमाई के स्रोतों, पॉपर्टीज, सुशांत के साथ रिश्‍तों और ऐक्‍टर से पैसों के लेन-देन को लेकर सवाल किया।

हालांकि 'पिंकविला' से बातचीत में रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने जांच में सहयोग नहीं करने के दावों को खारिज किया है। उन्‍होंने कहा, 'रिया से पूछताछ हुई है। उनका बयान, उनके भाई और पिता के बयान के साथ रिकॉर्ड किया जा चुका है। इनकम टैक्‍स रिटर्न्‍स से लेकर सभी जरूरी दस्‍तावेज दिए जा चुके हैं। रिया ने जांच में पूरी तरह सहयोग किया है। उनके पास छुपाने को कुछ भी नहीं है।'

रिया के वकील ने यह भी कहा कि यदि ईडी या पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी से रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, तो वह जरूर जाएंगी। वकील का कहना है कि रिया काननू का पालन करने वाली जागरूक नागरिक हैं और वह तय समय और तारीख पर ईडी दफ्तर पहुंच गई थीं।

(ईडी की पूछताछ के बाद दफ्तर से बाहर न‍िकलतीं श्रुति मोदी)

सुशांत के पिता केके सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों पर सुशांत के पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। एफआईआर के मुताबिक, सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे, जिसमें से 15 करोड़ रुपये ऐसे अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए हैं, जिनका सुशांत से लेना-देना नहीं है। ईडी को शक है कि यह मनी लॉन्‍ड्र‍िंग का मामला हो सकता है।



from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gElgr7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot