बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को हराकर घर लौट चुके हैं, लेकिन उनके बेटे अभिषेक बच्चन अभी भी कोविड 19 से संक्रमित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना मेडिकल चार्ट शेयर किया तो बिग बी ने भी एक फोटो शेयर की, जो इंटरटनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
अभिषेक बच्चन ने एक व्हाइट बोर्ड की फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी मेडिकल रिपोर्ट लिखी हुई है। अभिषेक ने बताया कि अस्पताल में 26 दिन हो चुके हैं, लेकिन डिस्चार्ज का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने खुद को मोटिवेट भी किया है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- अब दुनिया वैसी नहीं रही जैसी शांत प्रेम के समय हुआ करती थी
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अभिषेक के सामने कोरोना वायरस की आकृति को किक करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की कुछ पंक्तिया भी शेयर की। इसमें लिखा है, धनुष उठा, प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक–धधक, हिरन सी सजग सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू, थके न तू, झुके न तू, थमे न तू" - हरिवंश राय बच्चन
बता दें कि बच्चन परिवार में अमिताभ, अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन अभिषेक को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और सभी घर पहुंच चुके हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/31pCMJu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment