सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस वक्त पूरा केस रिया चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूम रहा है। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया से घंटों पूछताछ की। इस बीच एक्ट्रेस कृति सेनन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कृति सेनन ने लिखा, "यह बादल है, यह धुंधली है, यह सब बहुत अस्पष्ट है। लेकिन वे कहते हैं कि सत्य सूर्य की तरह है। वो हमेशा रहता है... इसलिए अटकलें मत लगाओ। बस धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें। बारिश से पहले थोड़ी आंधी आएगी, लेकिन याद रखना मेरे दोस्त, कभी-कभी एक तूफान सिर्फ सूर्य के फिर से चमकने का रास्ता बनाता है।"
इससे पहले कृति ने दिल बेचारा की रिलीज पर भी इमोशनल पोस्ट शेयर किया था।
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में केस दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस ने भी पड़ताल की।
अब ये मामला सीबीआई के हाथों में सौंप दिया गया है। दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रहा है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2PyYNQt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment