Sunday, September 20, 2020

करीना कपूर के 40वें बर्थडे का जश्न, देखिए कौन-कौन हुए इस पार्टी में शामिल

करीना कपूर आज 21 सितम्बर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर परिवार वालों ने सात मिलकर सेलिब्रेट किया। देर रात करीना का बर्थडे केक काटने के लिए उनकी बहन करिश्मा कपूर के अलावा मां और पापा रणधीर कपूर भी पहुंचे थे। आइए देखें, कैसा रहा करीना का देर रात वाला सेलिब्रेशन।

Kareena kapoor 40th birthday bash pictures:करीना कपूर आज 21 सितम्बर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए देखें, कैसा रहा करीना का देर रात वाला पार्टी सेलिब्रेशन।


करीना कपूर के 40वें बर्थडे का जश्न, देखिए कौन-कौन हुए इस पार्टी में शामिल

करीना कपूर आज 21 सितम्बर को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर परिवार वालों ने सात मिलकर सेलिब्रेट किया। देर रात करीना का बर्थडे केक काटने के लिए उनकी बहन करिश्मा कपूर के अलावा मां और पापा रणधीर कपूर भी पहुंचे थे। आइए देखें, कैसा रहा करीना का देर रात वाला सेलिब्रेशन।



करीना के 40 वें बर्थडे का जश्न बीती रात से शुरू
करीना के 40 वें बर्थडे का जश्न बीती रात से शुरू

जी हां, करीना के 40 वें बर्थडे का जश्न बीती रात से शुरू है। करीना कपूर की बहन करिश्मा ने बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

करीना फिर से बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं और उनके मैटरनिटी फैशन का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। करीना फरवरी 2021 में दोबारा मां बनने वाली हैं और अपने दूसरे बच्चे की तैयारी में जुट गई हैं बेबो।



करिश्मा कपूर ने शेयर की हैं तस्वीरें
करिश्मा कपूर ने शेयर की हैं तस्वीरें

करिश्मा कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- बर्थडे गर्ल, हम तुमसे प्यार करते हैं। इस मौके पर करीना ग्रीन ड्रेस में हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।



करीना के लिए स्पेशल बर्थडे केक
करीना के लिए स्पेशल बर्थडे केक

हालांकि, इस खास मौके पर करीना बिना मेकअप में नजर आ रही हैं। करीना के लिए स्पेशल बर्थडे केक तैयार किया गया था, जिसपर 40 लिखा था।

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में करीना और सैफ के अलावा करिश्मा कपूर, पापा रणधीर कपूर, मां बबीता, कजिन जहान कपूर शामिल हैं।



करीना ने भी दिखाई जश्न की तैयारी की कुछ तस्वीरें
करीना ने भी दिखाई जश्न की तैयारी की कुछ तस्वीरें

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बर्थडे से पहले की तैयारियों का नजारा है। अपने बर्थडे पर हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं करीना। करीना ने कुछ और पोस्ट किए हैं जिनमें बर्थडे विश करने पर अपनों को उन्होंने थैक्स कहा है।



​अपने 40वें जन्मदिन से ठीक पहले करीना ने खुद को किया बर्थडे विश
​अपने 40वें जन्मदिन से ठीक पहले करीना ने खुद को किया बर्थडे विश

अपने 40वें जन्मदिन से ठीक पहले करीना ने खुद को विश करते हुए एक प्यारा सा नोट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। करीना ने लिखा है, 'मैं अपने 40वें साल में एंट्री करने जा रही हूं, मैं बैठना, समझना चाहती हूं। प्यार करना, हंसना, भूलना, माफ करना चाहती हूं। मुझे ताकत देने के लिए शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिसने मुझे इतना मजबूत बनाया है। शुक्रिया मेरे अनुभवों और फैसलों के लिए जिसने मुझे आज यह महिला बनाया जो मैं हूं। मैं कभी सही, कभी गलत, कभी ग्रेट रही हूं। हाय, बिग 40, इसे और बड़ा बनाना।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2EhJp90
via IFTTT

No comments:

Post a Comment