राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक, अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में उतरे ये बॉलिवुड स‍ितारे - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 20, 2020

राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक, अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में उतरे ये बॉलिवुड स‍ितारे

दो दिनों में ही डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप की पूरी दुनिया बदल गई है। यह दिलचस्‍प है कि जिस कंगना रनौत को दो दिन पहले अनुराग कश्‍यप ट्विटर पर मजाकिया लहजे में 'चीन पर चढ़ाई करने' की सलाह दे रहे थे, वहीं कंगना अब पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों के बाद अनुराग कश्‍यप पर लगातार निशाना साध रही हैं। शनिवार को पायल घोष ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले अनुराग ने जबरन उनका यौन शोषण किया। इस मामले के सामने आने के बॉलिवुड बॉलिवुड एक बार फिर दो धड़े में बंट गया है। कई लोग जहां अनुराग की आलोचना कर रहे हैं, वहीं राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक कई ऐक्‍टर्स अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में उतर आए हैं।

Radhika Apte to Tapsee Pannu, Celebrities who supports Anurag Kashyap post Payal Ghosh's allegation of sexual misconduct: अनुराग कश्‍यप पर ऐक्‍ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। जहां एक ओर पायल सोमवार को पुलिस की इसकी श‍िकायत देने वाली हैं, वहीं बॉलिवुड से राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक कई सिलेब्रिटीज अनुराग कश्‍यप के सर्पोट में खड़े हो गए हैं।


राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक, अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में उतरे ये बॉलिवुड स‍ितारे

दो दिनों में ही डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप की पूरी दुनिया बदल गई है। यह दिलचस्‍प है कि जिस कंगना रनौत को दो दिन पहले अनुराग कश्‍यप ट्विटर पर मजाकिया लहजे में 'चीन पर चढ़ाई करने' की सलाह दे रहे थे, वहीं कंगना अब पायल घोष के यौन शोषण के आरोपों के बाद अनुराग कश्‍यप पर लगातार निशाना साध रही हैं। शनिवार को पायल घोष ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले अनुराग ने जबरन उनका यौन शोषण किया। इस मामले के सामने आने के बॉलिवुड बॉलिवुड एक बार फिर दो धड़े में बंट गया है। कई लोग जहां अनुराग की आलोचना कर रहे हैं, वहीं राध‍िका आप्‍टे से लेकर तापसी पन्‍नू तक कई ऐक्‍टर्स अनुराग कश्‍यप के सपोर्ट में उतर आए हैं।



राध‍िका आप्‍टे बोलीं- आपके साथ हमेशा सुरक्ष‍ित महसूस किया
राध‍िका आप्‍टे बोलीं- आपके साथ हमेशा सुरक्ष‍ित महसूस किया

पायल घोष, 21 सितंबर यानी सोमवार को जहां मामले में मुंबई के ओश‍िवारा पुलिस थाने में श‍िकायत दर्ज करवाने वाली हैं, वहीं इस बीच राध‍िका आप्‍टे ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट डालकर अनुराग कश्‍यप का समर्थन किया है। राध‍िका ने अनुराग कश्‍यप के साथ अपनी तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं। आपने मुझे प्रेरित किया है और हमेशा मेरा समर्थन किया है। आपने हमेशा मुझे एक समान माना है और एक-दूसरे के लिए आपसी प्यार और सम्मान को संजोया है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा सुरक्षित महसूस किया है। आप हमेशा से मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्त रहे हैं।'



माही गिल ने कहा- वो ऐसा नहीं कर सकते
माही गिल ने कहा- वो ऐसा नहीं कर सकते

हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में माही गिल ने कहा, 'मैं असल में इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती हूं। हमारे चारों तरफ वैसे ही काफी कुछ निगेटिव हो रहा है। किसी का भी नाम लिया जाना बेहद आसान है, केवल इसलिए कि उन्होंने हमें लॉन्च किया था। मैं केवल इतना ही कहना चाहती हूं कि मैं अनुराग को पिछले काफी समय से जानती हूं। हम पिछले कुछ समय से संपर्क में नहीं हैं, लेकिन इतना तय है कि अनुराग अपने किसी भी ऐक्टर के लिए ऐसा नहीं बोल सकते। मेरा यह बयान है और मुझे अब आगे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है।'



सबसे पहले तापसी ने किया सपोर्ट, बताया सबसे बड़ा फेमिनिस्‍ट
सबसे पहले तापसी ने किया सपोर्ट, बताया सबसे बड़ा फेमिनिस्‍ट

तापसी उन चुनिंदा लोगों में से है, जिन्‍होंने सबसे पहले अनुराग कश्‍यप का समर्थन किया। तापसी ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्‍त, यह तुम्हारे लिए। तुम बहुत बड़े फेमिनिस्ट हो ये बात मैं जानती हूं। तुम्हारी एक नई आर्ट के साथ फिल्म के सेट पर बहुत जल्द मुलाकात होगी। जिनमें साफ दिखता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया में औरतें कितनी ताकतवर और सार्थक होती हैं।'



मामला राजनीतिक और निजी बदले का है: सयानी गुप्‍ता
मामला राजनीतिक और निजी बदले का है: सयानी गुप्‍ता

'फोर मोर शॉट्स' से चर्चा में आईं सयानी गुप्‍ता ने लिखा, 'पिछले कुछ महीनों में कुछ सबसे खराब इंसानों के प्रकार देखे। एक जो व्यक्तिगत बदले के लिए किसी की मौत को उचित ठहराते हैं। दूसरे वो जो राजनीतिक बदले के लिए सबसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में से एक का इस्‍तेमाल करते हैं।' सयानी यहां मीटू आंदोलन की बात कर रही हैं। उन्‍होंने साथ में हैशटैग जोड़ा है #IStandwithAnuragKashyap.



यह संभव ही नहीं है, बिल्‍कुल नहीं: अंजना सुखानी
यह संभव ही नहीं है, बिल्‍कुल नहीं: अंजना सुखानी

ऐक्‍ट्रेस अंजना सुखानी ने भी ट्वीट किया है, 'किसी भी रूप में यह संभव नहीं है कि अनुराग कश्‍यप किसी महिला के साथ अनुचित व्‍यवहार करें या उसका शोषण करें। यह संभव ही नहीं है।'



मैं इन आरोपों पर कभी भरोसा नहीं कर सकता: गुलशन
मैं इन आरोपों पर कभी भरोसा नहीं कर सकता: गुलशन

'शैतान' और 'हंटर' जैसी फिल्‍मों से अपनी अलग पहचान बना चुके गुलशन देवैया ने ट्विटर पर लिखा, '#MeToo आंदोलन को मेरा बिना शर्त समर्थन है। अनुराग कश्यप के लिए मेरा बिना शर्त प्यार और सम्मान है, जिन्होंने आउटसाइडर्स के लिए उन सभी से ज्‍यादा किया है, जो अभी नेपोटिज्‍म पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। मैं उन पर लगे आरोपों पर 'विश्वास नहीं करता' हूं। उम्‍मीद है सच की जीत होगी, भगवान पर हमें पूरा भरोसा है।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kBkjSc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot