Sunday, September 20, 2020

अनुराग कश्यप बोले- सुशांत के साथ 'हंसी तो फंसी' में काम नहीं करना चाहती थीं परिणीति चोपड़ा

बॉलिवुड ऐक्टर के बारे में अभी भी काफी चर्चा हो रही है। हाल में फिल्ममेकर ने बताया है कि एक समय पर ने सुशांत के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में परिणीति ने सुशांत के साथ फिल्म भी की और उसे काफी पसंद भी किया गया। अनुराग कश्यप ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह सुशांत के साथ काम करना चाहते थे लेकिन दूसरे प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म मिलने के बाद सुशांत ने कभी उनसे संपर्क ही नहीं किया। अनुराग कश्यप ने बताया कि फिल्म '' में वह सुशांत को लेना चाहते थे। फिर इसके बाद उन्होंने परिणीति चोपड़ा से लीड रोल के लिए संपर्क किया। लेकिन उस समय परिणीति ने सुशांत के साथ काम करने से मना कर दिया था और कहा था कि वह किसी टीवी ऐक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं। हालांकि अनुराग और उनकी टीम ने परिणीति को बाद में समझाया कि सुशांत 'काई पो छे' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं। अनुराग ने बताया कि हो सकता है कि बाद में परिणीति ने दूसरे प्रॉडक्शन हाउस में सुशांत के बारे में बात की होगी जिसके बाद उन्हें परिणीति के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' ऑफर हुई और यह फिल्म काफी पसंद भी की गई। अनुराग ने यह भी बताया कि उन्हें पता चल गया था कि सुशांत ने दूसरे प्रॉडक्शन हाउस के साथ डील कर ली है। इसके बाद 'हंसी तो फंसी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट कर लिया गया था। बता दें कि इससे पहले भी अनुराग कश्यप बता चुके हैं कि साल 2016 में 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के रिलीज से पहले वह सुशांत को एक फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन धोनी की बायॉपिक की सफलता के बाद सुशांत ने कभी अनुराग कश्यप से संपर्क ही नहीं किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kxfPfd
via IFTTT

No comments:

Post a Comment