
ऐक्ट्रेस इस वक्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने फिल्ममेकर पर उनके साथ यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगाया है। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल ने कहा है कि अनुराग ने अपनी जिप खोलकर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। हालांकि पायल का कहना है कि उनके पास इस घटना का कोई प्रूफ नहीं है लेकिन उनके साथ ऐसा हुआ था। पायल का दावा- पहले भी कर चुकी हैं ट्वीट Etimes से बातचीत के दौरान पायल ने बताया, मैं इस बारे में काफी पहले से बात करना चाहती थी। लेकिन मुझे लगा कि फाइनली ये बात अब मुझे मन में नहीं रखनी चाहिए। क्या अनुराग ने कुछ ऐसा लिखा या कह दिया जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया? इस पर पायल जवाब देती हैं, ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि मैंने तो इस घटना के पहले कुछ वक्त पहले ट्वीट किया था, जब MeToo मूवमेंट हुआ था। लेकिन कई लोगों ने मुझसे ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा कि मुझे काम नहीं मिलेगा। मेरे मैनेजर ने भी मुझे ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी थी। तो मैंने मान ली। इसके बाद से अनुराग ने मुझे वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया। फेसबुक फ्रेंड थे अनुराग, तीसरी मुलाकात में हुई घटना पायल मुंबई में रहती हैं, उन्होंने बताया कि अनुराग के खिलाफ वीडियो बनाने से पहले उन्होंने अपने पैरंट्स को नहीं बताया था। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मुझे फोन करके डांटा। पायल ने पूरा किस्सा बताया कि सब कैसे हुआ। पायल बताती हैं कि अनुराग और वह फेसबुक फ्रेंड्स थे। यह घटना उनके साथ तीसरी मुलाकात में अनुराग के घर यारी रोड पर हुई थी। 'मैंने विनती की कि अभी जाने दो फिर कभी आ जाऊंगी' पाायल ने दावा किया, पहली बार मैं उनसे वर्सोवा ऑफिस में मिली थी। दूसरी बार मैं उनके घर पर मिली थी। हमने सामान्य फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बातें कीं। इसके बाद उन्होंने मुझे अपने फिर से बुलाया, यह तीसरी मुलाकात थी। उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने उनसे विनती की कि अभी मुझे जाने दो मैं किसी और टाइम आ जाऊंगी। 'अनुराग ने कई बार मेसेज करके बुलाया' इसके बाद क्या हुआ? इस पर पायल कहती हैं, इसके बाद उन्होंने मुझे कई बार बुलाने के लिए मेसेज किए। लेकिन मैं नहीं गई। पायल ने बताया, हां, हम दोनों ने मिलने का फैसला लिया था। मैं ही अनुराग से मिलना चाहती थी। ऐक्टर और ऐक्ट्रेसस फिल्ममेकर्स से मिलते हैं ताकि उनको जान सकें। यह काम के सिलसिले में था। वर्ना मेकर्स हमारे बारे में कैसे जानेंगे? नहीं है अनुराग के खिलाफ कोई सबूत अनुराग पर आरोपों का कोई सबूत है? पायल ने जवाब दिया नहीं, मेरे पास उनके कोई मेसेज नहीं हैं क्योंकि काफी वक्त हो गया और तबसे कई फोन भी बदल चुकी हूं। घर पर जो हुआ उसे भी रिकॉर्ड नहीं किया था। मैंने यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि मैं चाहती थीं कि बाकी लड़कियां भी सावधान हो जाएं। अनुराग ने आरोप को बताया बेबुनियाद अनुराग कश्यप पायल के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने इसे बेबुनियाद बताया है। इस मामले पर उन्होंने कई सारे ट्वीट्स किए हैं। अनुराग ने लिखा है कि वह न ऐसा व्यवहार करते हैं न बर्दाश्त करेंगे। साथ ही ये भी लिखा कि कई फोन आ चुके हैं कि बोलना मत और चुप हो जा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Hie5s3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment