Friday, October 30, 2020

असिन ने बेटी 'अरिन राइन' को नहीं दिया अपना या पति का सरनेम, बताया नाम का मतलब

'गजिनी' से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। असिन आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ 'ऑल इज वेल' में दिखाई दी थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इसमें अपनी बेटी के नाम अरिन का मतलब बताया है। 3 साल की हो गई असिन की बेटी असिन ने बेटी के तीसरे जन्मदिन की तस्वीर पोस्ट की। साथ में बर्थडे केक भी है। असिन ने लिखा है, वह अब 3 साल की हो गई है। उसका नाम अरिन राइन है (उसका पहला नाम (अरिन) और सरनेम (राइन) दोनों मेरे और राहुल के नाम का कॉम्बिनेशन है। छोट सिम्पल नाम, सेक्युलर, कोई जेंडर नहीं, धर्म, जात और पितृसत्ता सबसे मुक्त) केक को निहार रही हैं असिन की बेटी उन्होंने अपने फैन्स और वेलविशर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। लिखा है, हमें प्यार, दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। असिन ने बेटी की अरिन तस्वीर में काफी प्यारी दिख रही हैं। वह अपने केक की ओर देख रही हैं। असिन की शादी जनवरी 2016 में राहुल शर्मा से हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ejjA67
via IFTTT

No comments:

Post a Comment