पटेल जयंती पर कंगना रनौत का निशाना- गांधी ने कमजोर दिमाग वाले नेहरू को PM बनाया ताकि... - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, October 30, 2020

पटेल जयंती पर कंगना रनौत का निशाना- गांधी ने कमजोर दिमाग वाले नेहरू को PM बनाया ताकि...

ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। हालांकि पटेल की तारीफ की आड़ में कंगना ने गांधी और नेहरू पर निशाना भी साधा है। वहीं उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है और लिखा है कि उनके प्रधानमंत्री ना बनने के फैसले का हमें पछतावा है। उनको लगता था, नेहरू की इंग्लिश है बेहतर कंगना ने ट्वीट में लिखा है, उन्होंने सिर्फ गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री की पोजिशन, जिसके लिए वह चुने गए और योग्य थे, छोड़ दी थी, क्योंकि उनको लगता था कि नेहरू अच्छी इंग्लिश बोलते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कष्ट नहीं सहा बल्कि दशकों राष्ट्र ने कष्ट भोगता रहा। हमें बेशर्म होकर वो वापस छीनना चाहिए जो आधिकारिक तौर पर हमारा है। नेहरू को पीएम बनाना था गांधी का प्लान दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, वह भारत के सच्चे लौह पुरुष हैं, मुझे लगता है कि गांधीजी को नेहरू जैसा कमजोर दिमाग का आदमी चाहिए था, जिसे वह कंट्रोल कर सकें और उसको आगे रखकर देश चला सकें, वो एक अच्छा प्लान था लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो हुआ वह बड़ी त्रासदी थी। कंगना ने लिखा, पटेल के फैसले पर है पछतावा एक और ट्वीट में कंगना लिखती हैं, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जयंती की शुभकामनाएं। आप वो पुरुष हैं जिसने आज का अखंड भारत दिया लेकिन आपने प्रधानमंत्री का पद त्यागकर अपनी महान लीडरशिप और विजन हमसे दूर रखा। हमें आपके फैसले पर बहुत पछतावा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/380Ew0y
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot