अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की लीड रोल वाली फिल्म 'लक्ष्मी' आखिरकार ओटीटी प्लैटफॉर्म हॉट स्टार पर रिलीज़ हो गई। रिलीज़ होते ही फिल्म ने रेकॉर्ड तोड़ डाला है। Disney+ Hotstar के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह अनाउंसमेंट किया गया है। इस ओटीटी प्लैटफॉर्म के सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटे बाद ही इस फिल्म ने बॉलिवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रेकॉर्ड्स तोड़ डाले। याद दिला दें कि कुछ ऐसा ही अनाउंसमेंट उस वक्त भी किया गया था जब सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' इसी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ की गई थी। उस पोस्ट में कहा गया था कि 'दिल बेचारा' अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि 'लक्ष्मी' साउथ इंडियन फिल्म 'कंचना' की रीमेक है। 'कंचना' के निर्देशक राघव लॉरेंस ने ही बॉलिवुड की 'लक्ष्मी' का निर्देशन किया है। बता दें कि रिलीज़ होने से पहले यह फिल्म अपने टाइटल को लेकर काफी विवादों में रही थी। काफी विरोधों के बाद इसे बाद में बदलकर 'लक्ष्मी' किया गया। फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर के किरदार में दिख रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा, आयशा रजा, मनु ऋषि, शरद केलकर दमार किरदार में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36plY7N
via IFTTT

No comments:
Post a Comment