कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद एक बार फिर धमाकेदार तरीके से अपना काम करने के लिए तैयार हैं। रणबीर पिछली बार संजय दत्त की बायॉपिक 'संजू' में दिखाई दिए थे जो 2 साल पहले रिलीज हुई थी। उसके बाद से रणबीर कपूर आने वाली फिल्म '' और '' की शूटिंग ही कर रहे हैं लेकिन इनमें से एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो सकी है। अब खबर है कि नए साल में रणबीर 2 नई फिल्मों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हमारे सहयोगी मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो रणबीर सबसे पहले 'शमशेरा' का 7 दिन का शेड्यूल पूरा करके इसके शूटिंग खत्म करेंगे। इसके तुरंत बाद वह 10 दिन का शेड्यूल 'ब्रह्मास्त्र' का मुंबई में पूरा करेंगे। खबर है कि 6 जनवरी से रणबीर अपनी नई रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसका डायरेक्शन लव रंजन करेंगे। फिल्म में रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर लीड रोल में होंगी और इसकी शूटिंग गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा की लोकेशंस पर होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एक छोटा शेड्यूल होगा जो 6 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद रणबीर 'ब्रह्मास्त्र' के लिए 2 गाने और कुछ सीन शूट करेंगे। माना जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग 31 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। फिर रणबीर वापस लव रंजन की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे जिसका एक बड़ा भाग विदेशों में शूट किया जाना है। लव रंजन की फिल्म की शूटिंग लगातार होगी और इसे मई 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लगातार फिल्मों की शूटिंग लटकने के कारण रणबीर काफी परेशान हैं। अब उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक नया क्लॉज जोड़ा है जिसके मुताबिक अगर तय समय पर फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होती है तो वह एक्सट्रा मेहनताना लेंगे। लव रंजन की फिल्म के अलावा रणबीर 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' बना चुके संदीप रेड्डी वंगा की एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में काम कर सकते हैं। इस फिल्म का नाम 'डेविल' रजिस्टर कराया गया था लेकिन अब इसका नाम 'एनिमल' रखा गया है। खबरों की मानें तो रणबीर कपूर की संजय लीला भंसाली के साथ एक पीडियड ड्रामा फिल्म 'बैजू बावरा' पर भी बातचीत चल रही है। खबर है कि इसमें रणबीर के साथ लीड रोल में आलिया को कास्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अगला साल 2021 रणबीर कपूर के लिए पूरी तरह बुक हो चुका है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WHiCsB
via IFTTT

No comments:
Post a Comment