नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सोशल मीडिया पर बेबी बम्प के साथ तस्वीर पोस्ट करके फैन्स को चौंका दिया था। अब उनके नए पोस्ट ने लोगों को और ज्यादा कन्फ्यूज कर दिया है। दरअसल नेहा ने अब नए पोस्ट में खुलासा किया है कि उनका 'खयाल रख्या कर' गाना रिलीज हो रहा है। उन्होंने बेबी बम्प वाले फोटो के साथ नए गाने का अनाउंसमेंट किया है। 22 दिसंबर बताई है डेट नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर गाने का कवर फोटो रिलीज किया है। ये वही फोटो है जिस पर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने इसके साथ डेट लिखी है 22 दिसंबर। उनका ये गाना शायद इसी तारीख को रिलीज हो रहा है। इस गाने में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ नजर आएंगे। 24 अक्टूबर को हुई थी शादी नेहा कक्कड़ के इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। कुछ लोग उनका नया गाना आने से खुश हैं। वहीं कुछ कॉमेंट्स कर रहे हैं कि गाने के लिए फेक बम्प बनाया है। बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी 24 अक्टूबर को हुई थी। दोनों की शादी के वक्त 'नेहू दा गाना' आया था। लोगों को उनकी शादी पर भी डाउट था कि ये कोई प्रमोशनल स्ट्रैटजी हो सकती है। हालांकि नेहा कपिल के शो पर ये भी बता चुकी हैं कि उनके गानों का असल जिंदगी के साथ अजीब इत्तेफाक रहा है। बीते कुछ वक्त से गाने उनकी लाइफ की हकीकत बनते जा रहे हैं। उम्मीद है उनका ये गाना भी नेहा के इस भरोसे पर खरा उतरेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37uYjVl
via IFTTT

No comments:
Post a Comment