Tuesday, December 29, 2020

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला को मलाइका अरोड़ा ने किया बर्थडे विश, मिला ये जवाब

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में ऑफशली कुछ नहीं कहा लेकिन वे कुछ छिपाते भी नहीं। बिना दुनिया की परवाह किए एक-दूसरे को खूब टाइम देते हैं। दोनों एक-दूसरे की फैमिली गेदरिंग्स में भी पहुंचते हैं। अर्जुन और मलाइका इस वक्त गोवा में हैं। अब मलाइका ने अर्जुन की बहन अंशुला के बर्थडे पर पोस्ट डाला है। मलाइका और अर्जुन ने किया अंशुला को विश मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंशुला की तस्वीर लगाकर लिखा है, हैपी बर्थडे। इस पर अंशुला ने उनको जवाब दिया, थैंक यू मल्ला। वहीं अंशुला के भाई अर्जुन कपूर ने उनकी पुरानी तस्वीर लगाकर एक प्यारा मेसेज लिखा। जान्हवी खुशी ने दिया सरप्राइज अंशुला ने एक वीडियो पोस्ट करके बताया है कि वह इस साल बर्थडे नहीं मनाना चाह रही थीं लेकिन उनकी बहन जान्हवी और खुशी ने उनका दिन बना दिया। वीडियो में अंशुला के लिए खूबसूरत डेकोरेशन है। अंशुला ने बताया है इसे देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34TBngQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment