बॉलिवुड की बेबाक ऐक्ट्रेस हैं। उनके दिल में जो आता है, वह बोलती हैं और अपने मन की करती हैं। बॉलिवुड में उनको करीब 2 दशक पूरे हो चुके हैं। वह खुद को बेहतरीन और मच्योर ऐक्ट्रेस साबित कर चुकी हैं। हालांकि टीनेजर में वह जरा शरारती थीं। इस वजह से उनकी मां बबिता कपूर ने उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया था। करीना को नहीं थी बाहर जाने की परमिशन हाल ही में बरखा दत्त के साथ एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने वो वक्त याद किया जब वह एक लड़के से मिलने के चक्कर में मुसीबत में फंस गई थीं। उन दिनों को याद करते हुए करीना ने बताया, वह हमेशा वही करना चाहती थीं, जो उनकी बहन करिश्मा करती थीं। करिश्मा को अपने दोस्तों के साथ घूमने की अनुमति थी लेकिन करीना को उनकी मां कहीं जाने नहीं देती थीं। बबिता ने कमरे में लॉक कर दिया था फोन करीना ने बताया कि उस वक्त उन्हें एक लड़का पसंद था और वह उससे मिलने के लिए जाना चाहती थीं, लेकिन बबिता ने इस बात के लिए मना कर दिया। बेबो बताती हैं, मैं 14-15 साल की थी और मुझे वो लड़का बहुत पसंद था। जाहिर सी बात है मेरी मां इस बात से नाराज थीं और अकेली मां होने के नाते उनका मानना था कि ऐसा नहीं होने देंगी। वह फोन अपने कमरे में लॉक कर देती थीं। चाकू से तोड़ा घर का ताला, बनाया भागने का प्लान उन्होंने बताया कि लड़के से मिलने के लिए फिर क्या कदम उठाया, जाहिर सी बात है मैं अपने दोस्तों के साथ जाकर इस लड़के से मिलना चाहती थी। मां डिनर के लिए गई थी। मैंने चाकू से ताला तोड़ा, कमरे में जाकर फोन लिया। प्लान बनाया और घर से भाग गई। हालांकि करीना ने यह भी माना कि ये बहुत बुरी बात थी। इसके बाद करीना की मां ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34tYtKG
via IFTTT

No comments:
Post a Comment