ऐक्टर से पॉलिटिशन बनी ने फिल्ममेकर पर यौन शोषण के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इसके बाद पायल ने वर्सोवा पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके बाद अनुराग कश्यप को थाने में बुलाकर पूछताछ भी की थी। हालांकि पायल अभी भी पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने पुलिस पर केस की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। पायल ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'अब 4 महीने हो गए हैं लेकिन मेरे सबूत दिए जाने के बाद भी अनुराग कश्यप के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया गया है। क्या मुझे जांच आगे बढ़ाने के लिए मरना होगा?' को टैग करते हुए पायल ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'अब काफी वक्त बीत चुका है लेकिन मुंबई पुलिस ने अपना बेस्ट नहीं दिया है। मेरी दिल से प्रार्थना है। यह एक महिला का मामला है और हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं।' बता दें कि पायल घोष ने आरोप लगाया था कि साल 2013 में अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर यौन शोषण किया था। हालांकि 1 अक्टूबर 2020 को अनुराग ने पुलिस की पूछताछ में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि अगस्त 2013 के समय की जिस घटना की बात पायल घोष कर रही हैं उस समय वह अपनी फिल्म के काम से श्रीलंका में थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hawSDs
via IFTTT

No comments:
Post a Comment