मौलाना से शादी को लेकर बीते दिन काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने शोबिज छोड़ने के कुछ महीने बाद सूरत के बिजनसमैन से शादी कर ली। ट्रोल्स सना औऱ अनस की जोड़ी को भी ट्रोल कर रही हैं। पहली बार इस पर सना के शौहर अनस सईद ने चुप्पी तोड़ी है। खुदा से दुआ मांगी थी कि सना से शादी हो बॉम्बेटाइम्स से बातचीत में अनस सईद उनकी जोड़ी को मिसमैच कहे जाने पर बात की। अनस की फैमिली कंस्ट्रक्शन बिजनस में है। शादी के बारे में उन्होंने कहा, मैंने खुदा से दुआ की थी कि मैं सना से शादी करना चाहता हूं और उन्होंने मेरी दुआ कुबूल की। मुझे लगता है कि अगर मैंने किसी और से शादी की होती तो शायद इतना खुश नहीं हो पाता। सना में घमंड नहीं है, वह मिलनसार हैं, माफ करने वाली और साफ दिल की हैं। मैं हमेशा से ऐसी लड़की चाहता था जो मुझे पूरा करे ना कि प्रतिस्पर्धा। जोड़ी पर कॉमेंट करने वालों की सोच छोटी मौलाना अनस ने बताया, लोग आज भी मुझसे पूछते हैं कि मेरी शादी एक ऐक्ट्रेस से कैसे हो गई, लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं। ये मेरी जिंदगी है और किसी को इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहिए। लोग अगर सोचते हैं कि हमारी जोड़ी नहीं जमती तो ये सोचने के लिए आजाद हैं। क्योंकि सिर्फ हम दोनों जानते हैं कि हम एक-दूसरे के कितने अनुकूल हैं। सना के इंडस्ट्री छोड़ने पर हैरान थे अनस सना के शोबिज छोड़ने पर अनस ने कहा, मैंने उनको कभी जोर नहीं दिया कि वह किसी खास तरह से जिंदगी जिएं। करीब 6 महीने पहले उन्होंने यह घोषणा की थी कि वह हिजाब ले रही हैं। लोगों को लगा कि यह महामारी और काम ना होने की वजह से है। लेकिन वह जो कर रही थीं उससे खुद को अलग करना चाहती थीं। मैं चाहता था कि वह इस पर सोचने के लिए कुछ वक्त लें लेकिन वह तय कर चुकी थीं। जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया तो मैं खुद शॉक्ड था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rbqpg3
via IFTTT

No comments:
Post a Comment