हनीमून पर 'नरम-गरम' हुए आदित्‍य नारायण-श्‍वेता, वीडियो देख नेहा कक्‍कड़ ने भी क‍िया कॉमेंट - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, December 20, 2020

हनीमून पर 'नरम-गरम' हुए आदित्‍य नारायण-श्‍वेता, वीडियो देख नेहा कक्‍कड़ ने भी क‍िया कॉमेंट

कोरोना संक्रमण के इस दौर में इंडस्‍ट्री में कई शादियां हुईं। आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल ने भी 1 दिसंबर 2020 को सात फेरे लिए। अब यह कपल कश्‍मीर में हनीमून मना रहा है। हनीमून की दिलकश तस्‍वीरें हम पहले ही देख चुके हैं, वहीं अब आदित्‍य ने श्‍वेता के साथ अपना पहला इंस्‍टाग्राम रील वीड‍ियो शेयर किया है। दोनों इसमें 'ओ बेटा जी...' सॉन्‍ग पर लिपसिंक कर रहे हैं। बर्फ भरी वादियों में दोनों की क्‍यूट जोड़ी दिल लूट रही है।

Aditya Narayan Shares First Reel With Shweta Agarwal On Their Honeymoon: इंडस्‍ट्री की नई नवेली जोड़ी आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल इन दिनों कश्‍मीर में हनीमून मना रहे हैं। आदित्‍य ने इंस्‍टाग्राम पर श्‍वेता के साथ अपना पहला रील वीडियो शेयर किया है। यकीन मानिए दोनों इसमें बेहद क्‍यूट दिख रहे हैं।


हनीमून पर 'नरम-गरम' हुए आदित्‍य नारायण-श्‍वेता, वीडियो देख नेहा कक्‍कड़ ने भी क‍िया कॉमेंट

कोरोना संक्रमण के इस दौर में इंडस्‍ट्री में कई शादियां हुईं। आदित्‍य नारायण और श्‍वेता अग्रवाल ने भी 1 दिसंबर 2020 को सात फेरे लिए। अब यह कपल कश्‍मीर में हनीमून मना रहा है। हनीमून की दिलकश तस्‍वीरें हम पहले ही देख चुके हैं, वहीं अब आदित्‍य ने श्‍वेता के साथ अपना पहला इंस्‍टाग्राम रील वीड‍ियो शेयर किया है। दोनों इसमें 'ओ बेटा जी...' सॉन्‍ग पर लिपसिंक कर रहे हैं। बर्फ भरी वादियों में दोनों की क्‍यूट जोड़ी दिल लूट रही है।



कश्‍मीर और आदित्‍य-श्‍वेता की जोड़ी
कश्‍मीर और आदित्‍य-श्‍वेता की जोड़ी

आदित्‍य इससे पहले भी श्‍वेता संग हनीमून के फोटोज शेयर कर चुके हैं। लेकिन पहली बार उन्‍होंने रील वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों 50 के दशक के सॉन्‍ग 'ओ बेटा जी, किस्‍मत की हवा कभी गरम...' पर‍ लिपसिंक करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को हाल ही अनुराग बसु ने अपनी फिल्‍म 'लूडो' में शामिल किया है, जिसके बाद यह गाना फिर से पॉप्‍युलर हो रहा है।



गुलमर्ग से आदित्‍य ने शेयर की यह तस्‍वीर
गुलमर्ग से आदित्‍य ने शेयर की यह तस्‍वीर

गुलमर्ग से आदित्‍य ने इससे ठीक पहले एक फोटो भी शेयर की है। आदित्‍य की इंस्‍टाग्राम फीड पर इन दिनों श्‍वेता संग उनकी तस्‍वीरें खूब नजर आ रही हैं। यह कपल बीते 10 साल से एक-दूसरे के साथ है। समय के साथ दोनों की बॉन्‍ड‍िंग और प्‍यार में खूब इजाफा हुआ है और इस बात का सबूत उनकी ये तस्‍वीरें हैं। दोनों 01 दिसंबर को शादी के बाद 02 दिसंबर को वेडिंग रिसेप्‍शन में भी खूब दमक रहे थे।



आदित्‍य के वीडियो पर नेहा का कॉमेंट
आदित्‍य के वीडियो पर नेहा का कॉमेंट

मजेदार बात यह है कि आदित्‍य और श्‍वेता के इस वीडियो पर सिंगर नेहा कक्‍कड़ ने भी कॉमेंट किया है। नेहा ने प्‍यार भरे इमोजी के साथ कॉमेंट में Awww.. लिखा है। जबकि आदित्‍य की मां दीपा नारायण झा ने भी हार्ट वाले इमोजी के साथ अपना रिएक्‍शन दिया है।



आदित्‍य ने वीडियो के साथ ल‍िखा ये कैप्‍शन
आदित्‍य ने वीडियो के साथ ल‍िखा ये कैप्‍शन

कश्‍मीर में आदित्‍य और श्‍वेता के चेहरे पर खूब चमक दिख रही है। दोनों बर्फ भरी वादियों में एक-दूसरे का साथ और ठंड के बीच खूब एंजॉय कर रहे हैं। आदित्‍य ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया है, 'पत्‍नी के साथ पहला रील।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hcTX8v
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot