फाइनली बिग बॉस विनर और ऐक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो नजर आ रहे हैं। दोनों के निकाह से पहले चिक्सा की रस्म पूरी हुई और इसकी कई झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। यहां यह भी बताना चाहेंगे की गौहर और जैद मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में 25 दिसम्बर को क्रिसमस के दिन निकाह करने वाले हैं। बताया गया है कि इस शादी में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए गौहर और जैद के परिवार के काफी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की ही बुलाया जाएगा।Gauahar Khan and Zaid Darbar pre wedding celebrations video and pictures: गौहर खान और जैद दरबार की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं।

फाइनली बिग बॉस विनर और ऐक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो नजर आ रहे हैं। दोनों के निकाह से पहले चिक्सा की रस्म पूरी हुई और इसकी कई झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।
यहां यह भी बताना चाहेंगे की गौहर और जैद मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में 25 दिसम्बर को क्रिसमस के दिन निकाह करने वाले हैं। बताया गया है कि इस शादी में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए गौहर और जैद के परिवार के काफी करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की ही बुलाया जाएगा।
Gauahar Khan and Zaid Darbar pre wedding celebrations

Gauahar Khan and Zaid Darbar pre wedding celebrations
चिक्सा रस्म की तस्वीरें और वीडियो

इन तस्वीरों और वीडियो में कपल काफी जंच रहे हैं। बता दें कि गौहर खान और जैद ने अपनी वेडिंग को गाजा नाम दिया है। गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर चिक्सा रस्म की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में दोनों येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला'

गौहर ने इसे शेयर करते हुए काफी प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कहा है, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ, तब बेटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल, अलहमदुल्लिलाह. गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिक्सा।'
इस सेलिब्रेशन का एक और शानदार वीडियो
सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन का एक और शानदार वीडियो नजर आया है, जिसे फेमस फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों डांस करते दिख रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य भी इस वीडियो में झूमते नजर आ रहे हैं।
गौहर 'बिग बॉस सीजन 7' की विनर रही हैं और इसके अलावा उन्होंने 'बेगम जान', 'इश्कजादे', 'क्या कूल हैं हम' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर बनकर उन्होंने फैन्स का दिल फिर से जीत लिया। गौहर के होनेवाले हसबैंड जैद ऐक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं और म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WEM02g
via IFTTT


No comments:
Post a Comment