एक बार फिर रितिक रोशन और कंगना रनौत के अफेयर को लेकर हुआ विवाद चर्चा में है। कंगना रनौत के खिलाफ रितिक रोशन के एफआईआर किया था और अब इस मामले को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया है।Hrithik Roshan 2016 FIR against Kangana Ranaut transferred to CIU: कंगना और रितिक के अफेयर को लेकर एक बार फिर चर्चा है। रितिक रोशन को भेजे गए ईमेल वाले मामले को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया है।

एक बार फिर रितिक रोशन और कंगना रनौत के अफेयर को लेकर हुआ विवाद चर्चा में है। कंगना रनौत के खिलाफ रितिक रोशन के एफआईआर किया था और अब इस मामले को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर किया गया है।
कंगना रनौत ने दिया है तीखा रिऐक्शन

अब इस मामले में एक बार फिर से कंगना रनौत का तीखा रिऐक्शन सामने आया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर रितिक के लिए पोस्ट करते हुए लिखा है- कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।
रितिक के वकील ने प्रॉपर जांच की मांग की

बता दें कि इससे पहले इस केस की जांच मुंबई की साइबर सेल यूनिट कर रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रितिक के वकील ने मुंबई कमिश्नर को लेटर लिखकर इस मामले की प्रॉपर जांच की मांग की थी।
साइबर सेल की जगह अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच

इसके बाद ही क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त के आदेश पर रितिक रोशन के एफआईआर पर जांच को साइबर सेल की जगह अब क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) को सौंप दिया है।
'हमारे ब्रेकअप और उसके डिवॉर्स के कितने साल हो चुके हैं'

इस मामले में कंगना रनौत ने भी अपना रिऐक्शन दिया है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा है, 'रोने-धोने वाली कहानी फिर से शुरू हो गई। हमारे ब्रेकअप और उसके डिवॉर्स के कितने साल हो चुके हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं है। न तो किसी भी महिला को डेट करने के लिए तैयार है।'
'कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए'

उन्होंने आगे लिखा है, 'बस जैसे ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए साहस जुटाती हूं कि वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। रितिक रोशन, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।'
रितिक रोशन ने 2017 में साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी

बता दें कि रितिक रोशन को 2013 से 2014 के बीच 100 ईमेल मिले थे। कहा गया था कि ये ईमेल कंगना रनौत की मेल आईडी से भेजे गए थे। इसी मामले को लेकर रितिक रोशन ने 2017 में साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी। तब कंगना रनौत ने कहा था कि उनका ईमेल हैक हुआ था और उन्होंने रितिक को कभी कोई ई-मेल नहीं किए।
साल 2016 में भी रितिक ने किया था केस

इससे पहले, साल 2016 में भी रितिक ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था, जिसमें आईटी ऐक्ट और चीटिंग संबंधी धारा भी शामिल थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3njpxDK
via IFTTT

No comments:
Post a Comment