VIDEO: सना खान ने बताया कुरान ने कैसे बदल दी जिंदगी, क्या हुआ जो छोड़ दी ग्लैमर की दुनिया - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, December 17, 2020

VIDEO: सना खान ने बताया कुरान ने कैसे बदल दी जिंदगी, क्या हुआ जो छोड़ दी ग्लैमर की दुनिया

ने बीते दिनों ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले से फैन्स काफी हैरान हुए थे। इसके बाद सना खान ने सूरत के मुफ्ती अनस सईद से शादी करके सबको चौंका दिया। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कामयाबी के बारे में बात की है। वहीं ये भी बताया है कि ऐसा क्या हुआ जो उनमें ये बदलाव आया। बीते 7 साल से कुरान पढ़ रही हैं सना सना अपने शौहर के साथ हनीमून मनाने कश्मीर में हैं। वहां से उन्होंने एक वीडियो के जरिये फैन्स से अपने दिल की बात कही है। सना इस वीडियो में बता रही हैं कि उनकी नजर में असली कामयाबी क्या है। वह कहती हैं कि पहले उन्हें लगता था कि पैसा, दौलत, शोहरत, काम करना और अलग-अलग तरह की फैन फॉलोइंग होना ही कामयाबी है। लेकिन बीते 7 साल से उन्होंने कुरान पढ़ना शुरू किया। आहिस्ता-आहिस्ता उन्हें चीजें समझ आने लगीं। तब उन्हें असल कामयाबी का मतलब समझ आया। सना ने बताया कि दुनिया की नजर में कामयाब होना ही असली कामयाबी नहीं है। अल्लाह की नजर में होना चाहती हैं कामयाब सना खान ने कहा कि वह अल्लाह की कामयाबी पाना चाहती हैं। उन्हें दुनियावी कामयाबी नहीं चाहिए। सना ने बताया कि कुरान पढ़ने से उनकी जिंदगी में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि वह ये खुलासा इसलिए कर रही हैं कि हम अल्लाह की नजर में कामयाब बनें। उन्होंने लोगों से अपील की कि दूसरों के साथ अच्छा करें। उनके चेहरे पर मुस्कान लाएं। लोगों के काम आएं, अच्छे इंसान बनें और अल्लाह की नजर में कीमती बनें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gYd99M
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot