Monday, January 18, 2021

जया प्रदा ने बताया, सेट पर सबसे लेट आते थे राजेश खन्ना और सबसे पहले वड़ा पाव खाते फिर 1 घंटे में पैकअप

'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में जया प्रदा के साथ राज बब्बर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के लेकर कई मजेदार बातें बताईं जिनमें राजेश खन्ना से लेकर धर्मेन्द्र जैसे स्टार्स की चर्चा की। कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री से जुड़े कुछ मजेदार सवाल जया प्रदा से पूछे, जिसके बाद ऐक्ट्रेस ने राजेश खन्ना को लेकर कुछ बातें कहीं। जया प्रदा उस वक्त एक-लिस्ट स्टार्स की गिनती में गिनी जाती थीं और उन्हें कई बड़े ऐक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। कपिल ने उनसे पूछा कि ऐसे कौन से स्टार थे जो कभी टाइम पर नहीं पहुंचा करते। जया प्रदा ने राजेश खन्ना का नाम लिया। उन्होंने बताया, 'राजेश खन्ना हमेशा सेट पर देरी से पहुंचा करते। वह 7 बजे सुबह की जगह रात 8 बजे आया करते, पहले वड़ा पाव खाते और एक शॉट के बाद 9 बजे पैकअप कर लेते थे।' आगे उन्होंने धर्मेन्द्र के बारे में बताया कि वह सेट पर ऐक्ट्रेसेस का साथ खूब फ्लर्ट किया करते थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन उनका फ्लर्ट करने का अंदाज़ काफी हेल्दी होता था और सेट पर धर्मेन्द्र माहौल को लाइवली रखा करते थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bSCKjV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment