मशहूर कोरियॉग्रफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा दिसम्बर में हुए हार्ट अटैक के बाद पहली बार नॉर्मल लाइफ में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आए। रेमो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने दुआ करने वाले फैन्स को शुक्रिया कहते दिखे। सोशल मीडिया पर रेमो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ एक गाड़ी से उतरकर अपने दोस्ट आमिर अली की गाड़ी में जाकर बैठते दिख रहे हैं। इस दौरान रेमो ने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने वाले फैन्स को दिल से शुक्रिया कहा। इस दौरान आमिर ने रेमो को सुपरमैन कहा। इससे पहले रेमो ने हॉस्पिटल से निकलने के बाद एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे थे। हालांकि, उस वीडियो को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि वह उसमें पूरी तरह से स्वस्थ्य नजर आ रहे हैं। बता दें कि रेमो को दिसम्बर में हार्ट अटैक आया था और उस वक्त वह जिम में थे। उसी जिम में उनकी वाइफ भी थीं और तेज दर्द शुरू होने पर वह उन्हें फौरन हॉस्पिटल लेकर भागीं, जहां उन्हें बताया गया कि यह हार्ट अटैक है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/390XC77
via IFTTT
No comments:
Post a Comment