Saturday, January 16, 2021

महेश मांजरेकर को गुस्सा पड़ा भारी, मारपीट का मामला हुआ दर्ज

बॉलिवुड ऐक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि महेश मांजरेकर ने रोड रेज के मामले में किसी आदमी के साथ मारपीट की है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 15 जनवरी को हुई थी। महेश मांजरेकर के खिलाफ यह मामला पुणे के यवत पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। यहां बताया गया है कि 15 जनवरी को महेश मांजरेकर ने कथित तौर पर रोड रेज के एक मामले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली-गलौज की थी। पुलिस ने थाने में इस मामले में एनसी दाखिल कर ली है। बता दें कि इससे पहले महेश मांजरेकर ने 2020 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उन्हें धमकाकर 35 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है। अभी महेश मांजरेकर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का डायरेक्शन कर रहे हैं जिसमें सलमान खान और आयुष शर्मा लीड रोल में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39xyl36
via IFTTT

No comments:

Post a Comment