Saturday, January 16, 2021

VIDEO: शिल्पा शेट्टी की बेटी को मिली नई 'गाड़ी', राज कुंद्रा बोले- खबरों में आने से पहले सोचा खुद बता दूं

और उनके पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं। आजकल वे अपनी नन्ही परी समिषा के कई वीडियोज शेयर कर रहे हैं। रीसेंट वीडियो में उनकी बेटी अपनी नई गाड़ी के साथ खेलती दिखाई दे रही है। वॉकर में वॉक करती दिखी शिल्पा की बेटी वीडियो में समिषा टॉय से खेल रही हैं। वह वॉकर में वॉक करने की कोशिश कर रही है। क्लिप को शेयर करके राज ने लिखा है, सोचा कि बेटी की नई गाड़ी का वीडियो शेयर कर दूं इससे पहले कि टैब्लॉयड दावा करें कि मैंने असली गाड़ी खरीद ली है। बेटे को गाड़ी दिलाने की खबर पर किया कटाक्ष बता दें कि बीते दिनों खबरें थीं कि राज कुंद्रा ने अपने बेटे वियान को लैम्बर्गिनी गाड़ी गिफ्ट की है। इसको फेक न्यूज बताते हुए राज कुंद्रा ने नाराजगी जाहिर की थी। राज और शिल्पा की बेटी समिषा का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3swym06
via IFTTT

No comments:

Post a Comment