सुजैन से तलाक के बाद भी दोबारा शादी नहीं कर सकते र‍ित‍िक रोशन, खुद किया था खुलासा - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, February 27, 2021

सुजैन से तलाक के बाद भी दोबारा शादी नहीं कर सकते र‍ित‍िक रोशन, खुद किया था खुलासा

बॉलिवुड में कुछ ही सिलेब्रिटी कपल ऐसे हैं जिनके बीच की समझदारी देखने लायक होती है। ऐसे ही कपल में और का नाम भी आता है। भले ही रितिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो गया हो लेकिन इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अभी भी देखने लायक है। रितिक और सुजैन ने लव मैरेज की थी और इसके बाद आपसी सहमति से दोनों अलग भी हो गए। दोनों के दो बच्चे रेहान और रिदान हैं। कंगना और अर्जुन से जोड़ा गया दोनों का नाम रितिक रोशन और सुजैन खान काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। इस कपल की तलाक की खबरों के पीछे कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। जहां रितिक का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं सुजैन का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को खंडन किया था। रितिक ने दोबारा शादी से किया इनकार सुजैन से तलाक के बाद रितिक रोशन ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। रितिक ने कहा, 'आज मैं दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैं खुद को संतुष्ट और शांत महसूस कर रहा हूं।' तलाक के बाद भी गजब की है बॉन्डिंगवैसे बता दें कि तलाक के बाद भी रितिक और सुजैन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अभी भी ये दोनों कई बार बच्चों के साथ फैमिली ट्रिप पर साथ जाते हैं। यही नहीं जब कंगना ने रितिक के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा करते हुए उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था तब भी सुजैन ने रितिक का ही साथ दिया था। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी सुजैन अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए रितिक के घर में ही रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37TjwrP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot