रिहाना को किसान आंदोलन पर जवाब देकर जमकर ट्रोल हुईं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर हो रही खूब किरकिरी - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 2, 2021

रिहाना को किसान आंदोलन पर जवाब देकर जमकर ट्रोल हुईं कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर हो रही खूब किरकिरी

इस वक्त ट्विटर पर हॉलिवुड सिंगर रिहाना ट्रेंड हो रही हैं। दरअसल रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिसका जवाब देने के लिए फौरन कंगना भी उतर आईं। जवाब देते हुए कंगना ने रिहाना को मूर्ख तक कह डाला और अब इसे लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। लोग उन्हें रिहाना से सीख लेने की बात करने लगे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने याद दिलाया कि कैसे उन्होंने कान फइल्म फेस्टिवल 2019 में रेड कार्पेट पर साड़ी पहनने को लेकर मिली तारीफ पर अपनी खुशियों को रिहाना के ही सॉन्ग 'डायमंड' पर सेलिब्रेट किया था। किसी ने कहा कि कंगना अपना अकाउंट खुद डील नहीं करतीं, बल्कि उनकी टीम करती है। ऐसे लोगों को जवाब देते हुए कंगना ने उन्हें टट्टू कहा और बताया कि पिछले अगस्त से वह खुद ही ट्वीट किया करती हैं। उन्होंने लिखा- मुझे न पॉप गाना समझ आता है औऱ न ही इंग्लिश गाने ज्याजा सुनती हूं, सो जा अब...हो गया तेरा। कंगना का किसानों को आतंकवादी कहे जाने पर कुछ ने उन्हें बताया कि देश की 70% जनता खेती पर निर्भर है। इसका मतलब है कि देश को 70% लोग आतंकी हैं। कुछ ने रिहाना के 100 मिलियन फॉलोअर्स और कंगना के 3 मिलियन फॉलोअर्स की ओर इशारा करते हुए लिखा है, '3 million vs 100 million' दरअसल हुआ यूं कि पिछले करीब दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट कर दिया। रिहाना ने दिल्ली के बाहरी इलाकों में विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया है और आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की। रिहाना ने किसान आंदोलन औऱ पिछले दिन हुए किसानों और पुलिस के मुठभेड़ की खबर का एक लिंक शेयर करते हुए उन्होंने पूछा- हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? आनन-फानन में कंगना रनौत रिहाना को जवाब देने उतरीं, जो पहले भी किसान आंदोलन के खिलाफ काफी कुछ बोल चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YCh8R1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot