
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग करने वाले फैन्स की बेचैनी अब काफी बढ़ती नजर आ रही है। सुशांत की मौत के करीब 9 महीने बाद भी सच सामने नहीं आ पाया है और अब इसी के साथ ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। सुशांत की मौत की वजह जानने को लेकर कभी बेचैन नजर आनेवाले फैन्स के इन लेटेस्ट ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए सीबीआई की रिपोर्ट को लेकर अब और इंतजार मुश्किल हो रहा है और कइयों ने तो जैसे उम्मीद ही छोड़ दी हो। फैन्स ने ट्वीट में अपनी भावनाएं जाहिर की हैं और कहा है- हम आपको कभी भुला नहीं सकते सुशांत, सीबीआई SSR मर्डर के सच सामने लाए। एक अन्य यूजर ने CBI DISCLOSE SSR MURDER TRUTH लिखते हुए कहा है- अपने विचारों के रंग में डूबी एक आत्मा खत्म हो चुकी है। एक और शख्स ने कहा है, 'सुशांत की हत्या की गई है। जो दोषी हैं, वे खुलेआम घूम रहे हैं, सीबीआई सच सामने लाए ताकि देश के इस कानूनी एजेंसी के प्रति हमारा भरोसा बना रहे। सीबीआई जांच की मांग करने वाले फैन्स की बेचैनी अब काफी बढ़ गई है। याद दिलाते चलें कि करीब 9 महीने पहले 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने बांद्रा वाले घर पर मृत पाए गए थे। कहा गया कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। हालांकि, सुशांत के परिवार और फैन्स के लिए इस सच को स्वीकार करना बेहद मुश्किल था। सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया और उनके घरवालों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था। अगस्त में की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को मिल गई, जिसके बाद इस मामले में ड्रग्स से जुड़े तार सामने आने लगे और नारकोटिक्स ब्यूरो की भी एंट्री हुई। सुशांत के पिता के मुताबिक, 'रिया मेरे बेटे से बार-बार कहती थी कि तुम बहकी बहकी बातें करते हो। तुम्हारे दिमाग पर कोई दिक्कत है। तुम्हें अच्छे इलाज की जरूरत है, इसलिए किसी अच्छे डॉक्टर से तुम्हारा इलाज करवाते हैं। जब हमें यह सब पता चला तो मेरी बेटी सुशांत से मिली और उसे मुंबई से वापस लाने की कोशिश की लेकिन रिया और उसके परिजनों ने सुशांत को मुंबई में ही रहने का दबाव बनाया और वहीं इलाज की बात कही। रिया ने सुशांत को वापस नहीं आने दिया और मेरी बेटी वापस लौट आई।' के के सिंह ने यह भी बताया, 'इसके बाद रिया मेरे बेटे को इलाज के बहाने अपने मुंबई स्थित घर में ले गई और वहां उसे दवाइयों का ओवरडोज दिया। उस समय रिया ने सभी को बताया कि सुशांत को डेंगू हो गया है और इलाज चल रहा है जबकि सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था। इसी दौरान रिया और उसके परिवार ने सुशांत की सभी चीजों पर कब्जा कर लिया और सुशांत भी हम लोगों से कट सा गया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rkVwp5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment