
सोनू सूद इन दिनों अपने फैन्स और जरूरतमंद लोगों के लिए चिराग के जिन्न की तरह नजर आ रहे हैं। कई बार लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर देते हैं। इस बार नेपास के एक लड़के ने अपनी सर्जरी करवाने की मांग सोनू सूद से कर डाली है और इसपर ऐक्टर का जवाब भी आ गया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है। मधु पॉडेल नामक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह बड़ी मुश्किल से लाठी पकड़कर घर के अंदर चलते दिख रहे हैं। ट्विटर पर अपना दर्द जाहिर करते हुए इस लड़के ने सोनू सूद से विनती की है और लिखा, 'हलो सर, मैं नेपाल से मधु पॉडेल हूं। मैं पिछले 10 सालों से Ankylosing Spondylitis की बीमारी से जूझ रहा हूं। मुझे दसवीं में मेरा स्कूल छोड़ना पड़ा। AIIMS के डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी, लेकिन मैं यह अफॉर्ड नहीं कर सकता। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?' इसके बाद सोनू सूद ने ट्विटर पर जो जवाब लिखा है, उसे पढ़कर फैन्स का दिल गदगद हो रहा है। सोनू सूद ने लिखा- अतिथि देव भव: हिंदुस्तान से अपने देश नेपाल बिना लाठी के दौड़ते हुए जाओगे। जय हिंद बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों के मसीहा के रूप में फेमस हुए सोनू सूद ने तन, मन और धन से लोगों की मदद की है। कोरोना काल में वह खुद मुंबई में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के इंतजाम को लेकर अधिकतर समय घर से बाहर रहा करते। देश के अंदर ही नहीं बल्कि विदेशों में फंसे लोगों को भी भारत लाने में उन्होंने जमकर मदद की है। यही वजह है कि आज लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे हैं। कोई उनका तस्वीर अपने मंदिर में रख रहा तो कुछ लोगों ने उनके नाम का मंदिर ही बनवा लिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O2BAJi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment