
जान्हवी कपूर शनिवार, 6 मार्च 2021 को 24 साल की हो गई हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी ने 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। उसी साल फरवरी महीने में उनकी मां श्रीदेवी की मौत हो गई। जान्हवी को हमेशा यह मलाल रहता है कि मां उनकी पहली फिल्म नहीं देख सकीं। जान्हवी का कहना है कि वह हमेशा अपनी मां श्रीदेवी की तरह बनना चाहती हैं। श्रीदेवी की भी यही इच्छा थी कि उनकी बेटी सिनेमाई पर्दे पर राज करे। लेकिन इससे इतर अपने 24वें जन्मदिन पर जान्हवी ने अपनी एक और ख्वाहिश जाहिर की है। 'रूही' के प्रमोशन में बिजी हैं जान्हवीजान्हवी इन दिनों अपनी 5वीं फिल्म 'रूही' को लेकर एक्साइटेड हैं। वह फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। 11 मार्च को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। पर्दे पर राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ अपने 'चुड़ैल' वाले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने आ रहीं जान्हवी शनिवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन जान्हवी को मां की कमी हमेशा खलेगी, इसलिए सेलिब्रेशन को लेकर बहुत बड़ा प्लान नहीं है। लेकिन एक ख्वाहिश जरूर है। जन्मदिन पर मांगी है ये विशहमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' ने इस खास मौके पर जान्हवी से बात की। ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक ऐक्टर के तौर पर आगे बढ़ना ही नहीं, बल्कि खुद में भी ग्रो करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, ताकि अपने हुनर को और निखार सकूं। मैं खुद को और एक्सप्लोर करना चाहती हूं। दुनिया को और बेहतर तरीके से समझना चाहती हूं।' 'चाहती हूं सब मुझ पर गर्व करें' जान्हवी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका परिवार, उनके फैन्स उन पर गर्व करें। अपने काम से वह हर किसी का दिल जीतना चाहती हैं। जान्हवी पहले भी यह बता चुकी हैं कि उनकी मां श्रीदेवी ने बॉलिवुड डेब्यू से पहले उन्हें यही सलाह दी थी कि एक कलाकार के तौर पर वह खुद को ज्यादा से ज्यादा एक्सप्लोर करें। 'फिल्म रिलीज को लेकर नर्वस हूं, लेकिन...'लॉकडाउन के दौरान जहां दुनियाभर में थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद थे, वहीं अनलॉक की घोषणा के बाद 'रूही' जान्हवी की पहली थिएटर रिलीज है। क्या वह इसको लेकर नर्वस महसूस कर रही हैं? जान्हवी कहती हैं, 'हां, मैं नर्वस फील करती हूं, लेकिन उसी पल मैं यह भी चाहती हूं कि लोग फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का आनंद लें। हां मैं, मौजूदा हालात को समझती हूं और यह उम्मीद करती हूं कि लोग फिर से बड़े पर्दे का अनुभव लेना चाहेंगे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c84G20
via IFTTT
No comments:
Post a Comment