ऐक्‍ट्रेस शनाया भाई के कत्‍ल के आरोप में गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड पर भी मर्डर की प्‍लानिंग का शक - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, April 27, 2021

ऐक्‍ट्रेस शनाया भाई के कत्‍ल के आरोप में गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड पर भी मर्डर की प्‍लानिंग का शक

कन्‍नड़ ऐक्‍ट्रेस Shanaya Katwe को उनके भाई की मौत के बाद हुबली रूरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐक्‍ट्रेस के भाई राकेश का धड़ से अलग सिर Devaragudihal जंगल में मिला और उनके शरीर के अलग-अलग अंग Gadag Road और हुबली में मिले। बताया जा रहा है कि नियाज अहमद के साथ शनाया रिलेशनशिप में थीं और उनके भाई को यह पसंद नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाई और बहन के इसी झगड़े की वजह से यह घटना हुई है। चार संदिग्‍धों को किया अरेस्‍ट राकेश का मर्डर उनके हुबली स्थित घर पर हुआ। शनाया अपनी लेटेस्‍ट फिल्‍म के प्रमोशन के लिए शहर पहुंची थीं और राकेश के साथ रह रही थीं। सूत्रों की मानें तो राकेश की मौत का प्‍लान नियाज ने बनाया। पुलिस ने चार संदिग्‍धों को मामले में गिरफ्तार किया है। 2018 में किया था फिल्‍म डेब्‍यू शनाया हाल ही में अपनी फिल्‍म Ondu Ghanteya Kathe को प्रमोट कर रही थीं। फिल्‍म में अजय राज और स्‍वाति शर्मा जैसे ऐक्‍टर्स लीड रोल में हैं। यह कन्‍नड़ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्‍मों में से एक है। बता दें, शनाया ने 2018 में Idam Premam Jeevanam से डेब्‍यू किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sUsexM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot