
() की पत्नी ( Share photo with daughter ) डेढ़ साल पहले बेटी तारा को जन्म दिया था। आज माही एक बार फिर से उस खास पल को याद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें वह ऑपरेशन रुम के बेड पर लेटी हुई है और उनके गोद में तारा है। साथ में पति जय भानुशाली भी नजर आ रहे हैं। माही विज ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कैप्शन में लिखा- यदि आपने सी- सेक्शन से बच्चे को जन्म दिया है तो यह सच में काफी चुनौतीपूर्ण होता है। माही विज ने लिखा इमोशनल पोस्ट माही आगे अपने पोस्ट में लिखती हैं, बच्चे को जन्म देना कभी भी आसान नहीं होता है। सबसे कठिन समय होता है जब आपका सी- सेक्शन हुआ हो और आपको बच्चे का पोषण करना होता है। एक तो आपके टाके और शरीर का दर्द क्योंकि नॉर्मल डिलिवरी से यह काफी अलग ऐहसास होता है। लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में होने वाली हर चीज आपको मजबूत बनाती है और हम जानते हैं कि हम महिलाओं से ज्यादा मजबूत कोई और नहीं हैं! उन सभी माताओं को, जिन्होंने जन्म दिया है और इन कठिन तरीकों से, अपने बच्चे के रूप में, जब हम अपने बच्चे को देखते हैं, तो लगता है सभी दर्द कम है। यह एक आशिर्वाद की तरह है। माही विज और जय भानुशाली साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 9 साल बाद साल 21 अगस्त, 2019 उनके घर में बेबी गर्ल तारा ने जन्म लिया। वहीं साल 2017 में टीवी के इस रोमांटिक कपल ने अपने केयरटेकर के दो बच्चों को गोद लिया जिनका नाम ख़ुशी और राजवीर है। दोनों की परवरिश और पढ़ाई का खर्चा यही दोनों उठाते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mBAtNB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment