कंगना रनौत के फिर बिगड़े बोल, ममता बनर्जी को बोलीं- खून की प्यासी ताड़का - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 3, 2021

कंगना रनौत के फिर बिगड़े बोल, ममता बनर्जी को बोलीं- खून की प्यासी ताड़का

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () आजकल अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर बयानबाजी और आपत्तिजनक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कंगना रनौत खुलेतौर पर बीजेपी () और प्रधानमंत्री () की सपोर्टर हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से कंगना ने कई अजीब बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं जिनके कारण उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। ताड़का से की की तुलना कंगना ने मंगलवार 4 मई 2021 की सुबह एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी () की तुलना हिंदू पौराणिक ग्रंथों में वर्णित राक्षसी ताड़का से कर दी है। कंगना ने बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई हिंसा पर अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं गलत थी। वह राणव नहीं है। रावण महान राजा था, उसने दुनिया का सबसे अमीर देश बनाया था, महान प्रशासक, ज्ञानी और वीणा बजाने वाला पूरी तरह सक्षम राजा था। मगर यह खून की प्यसी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने इन्हें वोट दिया तुम्हारे भी हाथ खून से रंगे हुए हैं।' बता दें कि इससे एक दिन पहले किए ट्वीट में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए कंगना रनौत ने ममता बनर्जी की तुलना रावण से की थी। देखें, कुछ यूजर्स के रिऐक्शंस: पीएम मोदी को दी 'सुपर गुंडई' करने की सलाह कंगना ने एक और ट्वीट भी किया है जिस पर लोग काफी आपत्ति जता रहे हैं। कंगना ने खुलेतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से पश्चिम बंगाल में 'सुपर गुंडई' करने की सलाह भी दी है। सबसे बड़ी बात इसमें कंगना ने मोदी से साल 2000 के शुरुआत वाला 'विराट स्वरूप' दिखाए जाने की मांग की है। लोग इस पर काफी आपत्ति जता रहे हैं और इसे गुजरात दंगों से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना सीधे तौर पर गुजरात दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार मान रही हैं और हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। लोगों ने कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने की भी बात कही है। देखें, लोगों के रिऐक्शंस: लगातार विवादित बयानबाजी कर रही हैं कंगना बता दें कि में बीजेपी की हार के बाद से ही कंगना लगातार सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ लिख रही हैं। उन्होंने बंगाल में ममता बनर्जी की जीत के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को श्रेय दिया था और राज्य की तुलना कश्मीर से की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33c6JOr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot