ऐक्टर (Sonu Sood) पिछले एक साल से लगातार लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सोनू सूद ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के घर जाने और खाने-पीने का इंतजाम किया था। इस साल () की दूसरी लहर में भी वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक वीडियो ( Video) शेयर करते हुए सरकार से अपील की है कि वह कोरोना वायरस (COVID- 19) के कारण मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिल्कुल मुफ्त कर दे। सोनू सूद ने अपने वीडियो में बताया कि हाल में उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल से ऑक्सीजन सिलिंडर और हॉस्पिटल बेड का इंतजाम किया। मगर आईसीयू में उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोनू सूद ने सरकार से अपील की है कि वह कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाए क्योंकि बहुत से गरीब लोग इस खर्च को उठा नहीं पा रहे हैं। सोनू सूद ने अपने वीडियो में सरकार से गुजारिश की है कि वह अंतिम संस्कार के लिए सारे इंतजाम का खर्च उठाए क्योंकि रोजाना कई हजार लोग कोरोना वायरस के कारण मर रहे हैं और उनके अंतिम संस्कार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए सोनू सूद खुद कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बावजूद सोनू सूद घर में रहते हुए लोगों की मदद कर रहे थे। फिलहाल, वह कोरोना निगेटिव आ चुके हैं और लोगों की मदद करने में जुट गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3379Mr8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment