
पिछले काफी समय से बॉलिवुड ऐक्टर () और () के बारे में कहा जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। टाइगर और दिशा हर मौके पर साथ देखे जाते हैं। हालांकि इन दोनों ने ही कभी भी यह बात खुलकर स्वीकार नहीं की है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इन दोनों के रिलेशनशिप पर टाइगर के पिता और बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर () ने कॉमेंट किया है। 'वे दोनों अच्छे दोस्त हैं''बॉलिवुड बबल' से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मेरे बेटे ने 25 साल की उम्र में डेटिंग शुरू कर दी थी और वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता है कि उन दोनों ने फ्यूचर के लिए क्या सोचा है लेकिन मुझे एक बात पता है कि टाइगर का अपने काम पर पूरा ध्यान है। मेरे लिए उनका काम सबसे ऊपर है और उसके आगे कोई नहीं है चाहे वह उनकी मां, बहन या गर्लफ्रेंड ही क्यों न हो। उनके काम और उनके बीच में कोई नहीं आ सकता। उनका अपने काम पर पूरा ध्यान है और यह अच्छी बात है।' कृष्णा बोलीं- भाई की खुशी में हमारी खुशीइसी इंटरव्यू में टाइगर की बहन कृष्णा ने कहा, 'मैं अपने भाई के लिए काफी प्रटेक्टिव हूं लेकिन आखिरकार वह अडल्ट हैं और इतने बड़े हैं कि अपने फैसले ले सकें। और मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि क्या सही है। वह बेहत इंटेलिजेंट हैं और उनकी खुशी में ही हमारी भी खुशी है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे अपने भाई को कोई सलाह देने की जरूरत है। वह काफी स्ट्रॉन्ग और इस बारे में स्पष्ट हैं।' टाइगर की फैमिली के बहुत क्लोज हैं दिशावैसे भले ही जैकी या कृष्णा ने इस इंटरव्यू में दिशा पाटनी का नाम नहीं लिया हो मगर टाइगर की पूरी फैमिली के साथ दिशा बेहद क्लोज हैं। पिछले हफ्ते ही दिशा ने अपना बर्थडे भी टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा के साथ सेलिब्रेट किया था। दिशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां भी शेयर की थीं। इसके अलावा टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी एक स्वीट नोट के साथ दिशा को बर्थडे विश किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iTA2yb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment