
इन दिनों ऐक्टर कंवर ढिल्लन (Kanwar Dhillon) की बहुत चर्चा हो रही है। कंवर ढिल्लन टीवी शो 'पांड्या स्टोर' (Pandya Store) में शिवा पांड्या (Shiva Pandya) के रोल में खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि कंवर ढिल्लन एक पॉप्युलर बॉलिवुड ऐक्टर के बेटे हैं? इस ऐक्टर ने कई फिल्मों में विलन का रोल किया है। (Photos: Instagram@kanwardhillon_)

इस ऐक्टर का नाम है दीप ढिल्लन। कंवर ढिल्लन के पापा यानी दीप ढिल्लन (Deep Dhillon) ने 80 और 90 के दशक में कई हिंदी फिल्मों में यादगार रोल निभाए। सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर फिल्म 'घायल' (Ghayal) में वह इंस्पेक्टर शर्मा के रोल में खूब पसंद किया गया। दीप ढिल्लन ने वैसे तो बॉलिवुड में कई पॉजिटिव रोल किए, पर उन्हें लोग विलेन वाले किरदारों से ज्यादा जानते हैं।
कीं दर्जनों फिल्में और टीवी शोज

दीप ढिल्लन ने दर्जनों हिंदी फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया, जिनमें 'महाभारत', 'कानून', 'जुनून', 'अजनबी', 'जय हनुमान', 'आर्यमान-ब्रह्मांड का योद्धा', 'विष्णुपुराण' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे सीरियल्स शामिल हैं।
ऐक्टर से पहले किसान थे दीप ढिल्लन

दीप ढिल्लन ऐक्टिंग में आने से पहले खेती-किसानी करते थे और पंजाब में ही रह रहे थे, लेकिन बाद में ऐक्टर बनने के लिए वह पंजाब से मुंबई आ गए। यहां दीप ढिल्लन ने अपनी मेहनत के दम पर खुद की जगह बनाई।
स्टार किड के कारण बेटे कंवर ने सुनीं खूब बातें

दीप ढिल्लन ने हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है और आज भी वह ऐक्टिंग में सक्रिय हैं। अब बात करते हैं उनके बेटे कंवर ढिल्लन की। भले ही वह एक स्टार किड के बेटे हैं, लेकिन उन्हें कभी पापा से मदद नहीं मिली। नेपोटिजम और स्टार किड होने के कारण कंवर ढिल्लन भी कुछ लोगों के निशाने पर आ चुके हैं।
हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में जब कंवर ढिल्लन से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'लोगों के जज करने से तो मैं जीना बंद नहीं कर सकता ना। अगर उन्हें जज करना है तो कर सकते हैं। आप ज्यादा बेहतर तरीके से मेरी जर्नी के बारे में जानते हैं। मैं माइक उठाकर तो अनाउंस नहीं कर सकता कि मेरे पापा ने मेरी मदद नहीं की है। जिस इंसान ने खुद के लिए कॉल नहीं किया, मैं क्यूं उम्मीद करूं कि वो मेरे लिए कॉल करे?'
'इतना ही लकी होता तो...'

कंवर ढिल्लन ने आगे कहा था, 'अगर मुझे अपने पापा के कॉन्टेक्ट और सोर्स यूज करने होते तो आज मैं टीवी पर काम नहीं कर रहा होता। मैं फिल्में कर रहा होता। मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बड़ा प्रॉजेक्ट कर रहा होता क्योंकि मेरे पापा वहां खूब ऐक्टिव हैं और काम कर रहे हैं। आपका काम बोलता है। कैमरे पर स्क्रीन पर आप जो कर रहे हैं वह बोलता है। ऐसे कई स्टार्स के बेटे हैं जो आए और गायब हो गए। यह सब किस्मत की बात है। अगर मेरे खूब कॉन्टैक्ट होते तो मैं बैक-टू-बैक टीवी शोज कर रहा होता। मैं इतना लकी होता तो एक शो के बाद दूसरे शो के लिए मुझे डेढ़ साल या 8 महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ता।'
इन टीवी शोज में दिखे कंवर ढिल्लन

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंवर ढिल्लन ने 2012 में ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे। वह 'बडी प्रॉजेक्ट', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'दो दिल एक जान', 'ये है आशिकी', 'हम हैं ना', 'प्यार तूने क्या किया', 'पिया रंगरेज', 'एक आस्था ऐसी भी' और 'इंटरनेट वाला लव' जैसे टीवी शोज में नजर आए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TWHmPg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment