Saturday, June 19, 2021

बर्थडे से पहले शोएब इब्राहिम का फूटा गुस्सा, दीपिका कक्कड़ पर कॉमेंट करने वाले को जमकर लताड़ा

'ससुराल सिमर का' फेम शोएब इब्राहिम () और दीपिका कक्कड़ () दोनों टीवी के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। शोएब इब्राहिम 20 जून, रविवार को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर शोएब ने 'आस्क मी एनीथिंग' का सेशन रखा। इस दौरान सोशल मीडिया यूजर ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सवाल किए। उसी दौरान एक यूजर ने दीपिका को लेकर कुछ ऐसा सवाल कर दिया, जिससे शोएब इब्राहिम भड़क गए और उन्होंने यूजर की क्लास लगा दी। दरअसल एक यूजर ने दीपिका को लेकर शोएब से पूछा, दीपिका इतना क्यों चिल्लाती हैं? क्या ये आपको इरिटेटिंग नहीं लगता है? शोएब ने बड़े ही आराम से जवाब देते हुए कहा, 'आपको इरिटेटिंग लगता हो लेकिन मुझे, मेरी फैमिली और जो लोग दीपिका को जानते हैं उन्हें इरिटेटिंग नहीं लगता है।' शोएब आगे कहते हैं, 'कोई बात नहीं सबकी अपनी- अपनी पसंद होती है। मेरे लिए, मेरी फैमिली और जो उनको चाहते हैं। दीपिका उनके लिए बहुत कीमती हैं। बाकी लोग क्या सोचते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता है।' इससे पहले भी शोएब हेटर्स की क्लास लगा चुके हैं। गौरतलब है कि बर्थडे से पहले शोएब ने फैन्स के साथ खुलकर बातचीत की। कई यूजर ने शोएब से उनके बर्थडे प्लान के बारे में पूछा। वहीं एक यूजर ने पूछा कैसे एक पति अपनी पत्नी को खुश रख सकता है? इसके जवाब में शोएब कहते हैं, 'एक पति को हर हाल में अपनी पत्नी की इज्जत और प्यार करना चाहिए। और सिर्फ पत्नी से ही नहीं बल्कि हर औरत से इज्जत और प्यार से ही बात करनी चाहिए।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cQIB9e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment