यूट्यूब से वीडियो हटाने पर कैरी ने तोड़ी चुप्पी - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 15, 2020

यूट्यूब से वीडियो हटाने पर कैरी ने तोड़ी चुप्पी

जब से कैरी मिनाती का टिकटॉकर्स को लताड़ लगाने वाला वीडियो यूट्यूब से डिलीट हुआ है, सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवालों की बाढ़ आ गई है। तमाम लोग कैरी के खिलाफ भी हैं लेकिन बहुत से ऐसे हैं जो उनका सपॉर्ट कर रहे हैं। अब इस मामले पर खुद कैरी उर्फ अजय नागर ने चुप्‍पी तोड़ी है। बता दें, करीब हफ्तेभर पहले कैरी ने एक वीडियो रिलीज किया था जिसमें वह टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी को बुरी तरह रोस्‍ट कर रहे थे। बाद में यूट्यूब ने इस वीडियो को उसकी पॉलिसी का उल्‍लंघन करने के नाते हटा लिया कि इसमें धमकाया जा रहा है और यह उत्‍पीड़न है। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर कैरी के समर्थन में उतर आए थे। कैरी ने क्‍या लिखा? मामले पर कैरी ने ट्विटर पर लंबा-चौड़ा मेसेज लिखा। उन्‍होंने लिखा, 'बड़े होते हुए मैंने हमेशा यही चाहा कि वीडियोज बनाऊं और लोगों को एंटरटेन करूं। जब मैं 10 साल का था, तब से वीडियोज बना रहा हूं और मुझे अब तक रोका नहीं गया। मैंने अपनी उम्‍मीदें, सपने, खून, पसीने, मेरी पूरी जिंदगी को यूट्यूब पर अपने लोगों के नाम कर दिया। एक यूजीसी प्‍लैटफॉर्म जहां पूरा कॉन्‍टेंट यूजर्स और मेरे जैसे क्रिएटर्स बनाते हैं, जिन्‍हें लगता है कि वे करोड़ों लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं।' बड़े अचीवमेंट्स बन जाते हैं टार्गेट यूट्यूबर ने आगे लिखा, 'इसे स्‍वीकार करना मुश्किल है लेकिन यह वीडियो बैन ही रहेगा और यह री-स्‍टोर नहीं होगा। इस वीडियो ने पहले ही कई रेकॉर्ड्स तोड़ दिए और यह कहने के लिए हम बस एक दिन दूर थे कि यूट्यूब पर ग्‍लोबली सबसे ज्‍यादा लाइक किया जाने वाला और सबसे पॉप्‍युलर नॉन म्‍यूजिक वीडियो एक इंडियन क्रिएटर का है। कभी-कभी सबसे बड़े अचीवमेंट्स आसान टार्गेट बन जाते हैं। ऐसे में पर्याप्‍त जवाब ना मिलने से सबसे ज्‍यादा निराशा होती है। मैं यही कह सकता हूं कि यह बहुत निराशा भरा दिन रहा।' प्‍यार और सपॉर्ट के लिए थैंक्‍यू उन्‍होंने लिखा, 'आप सभी लोगों को प्‍यार और सपॉर्ट के लिए थैंक्‍यू जो आपने मेरे लिए दिखाया। जिंदगी ने बार-बार मुझे सिखाया है और आज भी याद दिलाया कि आखिर में जो चीज मेरे लिए सबसे ज्‍यादा मैटर करती है, वह आपका प्‍यार और मेरा कमिटमेंट है कि मुझे आपको एंटरटेन करना है और आपके साथ हमेशा ईमानदार रहना है। हमेशा मेरे साथ रहने के लिए थैंक्‍यू।' क्या था पूरा मामला?पिछले महीनेभर से इंटरनेट पर दो कम्युनिटीज के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। इसका नाम है यूट्यूब vs टिकटॉक या यूट्यूबर्स vs टिकटॉकर्स। इसकी शुरुआत एक और रोस्टिंग यूट्यूबर एलविश यादव ने एक वीडियो के जरिए की थी। सबसे पहले एलविश ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्‍होंने कुछ नामी टिकटॉकर्स को रोस्ट किया। इनमें लड़कियां भी शामिल थीं। उस रोस्ट के बाद कई लोगों ने एलविश को गलत ठहराया। फिर कई और लोगों ने टिकटॉक कम्युनिटी को रोस्ट किया। आमिर सिद्दीकी अपलोड किया था वीडियोमामला तब आगे बढ़ा जब बड़े और नामी टिकटॉकर टीम नवाब के आमिर सिद्दीकी ने एक आईजीटीवी वीडियो अपलोड किया और उसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच कई बातों को लेकर तुलना की। इसमें उन्होंने कई ऐसे 'फैक्ट्स' रख दिए जो यूट्यूबर्स और फैंस को पसंद नहीं आए। आमिर के वीडियो के बाद भारत में रोस्टिंग कल्चर लाने के लिए पहचाने जाने वाले कैरी ने अपना वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया। वीडियो को मिले सबसे ज्‍यादा व्‍यूज इसमें कैरी ने गालियों का भी इस्तेमाल किया। इस वीडियो को अपलोड करते वक्त कैरी मिनाती के चैनल पर 10.5 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे जो कि वर्तमान में 16.5 मिलियन से ज्‍यादा हैं। वीडियो पर 60 मिलियन से ज्‍यादा व्यूज और 10 मिलियन से ज्‍यादा लाइक्स मिले। इसके साथ ही यह वीडियो भारत का सबसे ज्‍यादा लाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया। अपलोड होने के 5 दिन बाद यूट्यूब ने वीडियो को यह कहकर हटा दिया कि यह उसकी गाइडलाइंस के खिलाफ है। इसके बाद से हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर #JusticeForCarry ट्रेंड कर रहा है। कौन हैं कैरी मिनाती? कैरी मिनाती यूट्यूब चैनल चलाने वाले लड़के का नाम अजय नागर है। 20 साल के अजय फरीदाबाद के रहने वाले हैं। कैरी शुरू से ही कई बड़े ऐक्टर्स की मिमिक्री करते रहे हैं। अपने इस पैशन के कारण उन्‍होंने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। फिलहाल, वह ओपन स्कूलिंग के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुआ। ऐसे आए चर्चा में उन्‍होंने असफलता से हार नहीं मानी और फिर एक नया यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह कई स्टार्स की मिमिक्री करते थे और इसका नाम 'सनी देओल' रखा और बाद में बदलकर 'कैरी देओल' कर दिया। वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने जानेमाने यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया। इसके बाद उनके सब्सक्राइबर्स तेजी से बढ़े। फिलहाल वह भारत के जान-माने यूट्यूबर्स में से एक हैं। यहां तक कि साल 2019 में नामी मैगजीन टाइम्स ने उन्हें अपनी 'नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2019' की लिस्ट में जगह दी थी। उनका एक और चैनल है जिस पर वह रोज लाइव आकर गेम खेलते और चिटचैट करते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Lz5jF2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot