पूजा बेदी हाल ही में लॉकडाउन के बीच अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा जाने के लिए सुर्खियों में थीं। स्टेट में घुसते ही दोनों को 2 हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन कर दिया गया। लेकिन लगता है कि उन्हें जहां रखा गया, पूजा इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने वहां की सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। लॉकडाउन में ट्रैवल पर ट्रोल हुईं पूजा लॉकडाउन के बीच पूजा बेदी अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा पहुंच गईं। इस बात पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया। वहीं नियमों के तहत वहां पहुंचते ही उन्हें 2 हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन भी कर दिया गया। पूजा ने अपने क्वॉरंटीन सेंटर का वीडियो बनाया है और वहां की हाइजीन और सुविधाओं पर सवाल उठाया है। वीडियो पोस्ट कर दिखाया सेंटर का हाल पूजा ने ट्वीट किया, अपने मंगेतर जो कि गोवा के हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने पर काफी गुस्सा दिखाया गया। हम नियमों के अनुसार ही गए थे। ऑनलाइन गोवा सरकार, डीसीपी मुंबई को अप्लाई किया था, हर चेकपोस्ट पर रुके, गोवा हॉस्पिटल में Covid टेस्ट करवाया और गोवा क्वॉरंटीन में रात गुजारी। कृपया वीडियो देखें, मैं क्यों सुविधाओं को लेकर परेशान हूं। पूजा ने बताया रिस्की वीडियो में पूजा को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें आराम नहीं चाहिए लेकिन कम से कम बेसिक हाइजीन तो हो। उन्होंने कहा कि लोग लगातार यहा आ जा रहे हैं और सफाई नहीं है तो ये ज्यादा रिस्की है। यहां आकर हो जाएगा कोरोना उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि हाइजीन और सैनिटाइजेशन न होने की वजह से यहां वायरस पैदा हो रही हैं। जो लोग गोवा आ रहे हैं ऐसे क्वॉरंटीन सेंटर मं आकर उन्हें कोरोना हो जाएगा। 30 मई तक होम क्वॉरंटीन हैं पूजा पूजा ने लिखा, मैं सुरक्षा के लिहाज से ट्वीट कर रही हूं लेकिन सारे लोग फोकस कर रहे हैं कि एक सिलेब्रिटी गोवा पहुंची है। पूजा और उनके मंगेतर मानेक को 30 मई तक होम क्वॉरंटीन रहने को कहा गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2yf2CFk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment