एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने जन्मदिन पर सगाई की तस्वीर शेयर करके फैन्स को चौंकाया - Index of Movie Reviews | Web Series Hindi And English | TOI Reviews

Post Top Ad

Monday, May 18, 2020

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने जन्मदिन पर सगाई की तस्वीर शेयर करके फैन्स को चौंकाया

Your Ad Spot
sonee-1589849777
मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने की सगाई Image Source : INSTAGRAM- SONALEE KULKARNI

जन्मदिन हम सभी के लिए एक विशेष दिन होता है और अपने जन्मदिन पर, अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने एक बड़ी घोषणा के साथ उसे और भी ज्यादा खास बना दिया है। युवा डांसिंग क्वीन जज ने अपने मंगेतर कुणाल बेनोदेकर के साथ सगाई की घोषणा की। इस साल 2 फरवरी को COVID-19 के प्रकोप से पहले दोनों ने सगाई की थी। सोनाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है, सोनाली ने लिखा है-, "मेरे जन्मदिन के समाप्त होने से पहले, मैं एक विशेष घोषणा के साथ इसे यादगार बनाना चाहती हूं। मेरे मंगेतर कुणाल बेनोदेकर से मिलिए।

सोनाली ने मराठी में भी सगाई की घोषणा की है-

तस्वीर में, सोनाली एक दक्षिण भारतीय पोशाक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोनाली और कुणाल ने अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ दुबई में सगाई की थी। जैसे ही सोनाली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की लोग उन्हें बधाईयां और आशीर्वाद देने लगे। अब तो हमें सोनाली की शादी के अनाउंसमेंट का इंतजार है।

मराठी टीवी की 'डांसिंग क्वीन' सोनाली कुलकर्णी ने 18 मई को जन्मदिन मनाया। सोनाली मराठी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड में भी नजर आ चुकी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाली वर्तमान में कोरियोग्राफर मयूर वैद्य के साथ टीवी शो 'युवा डांसिंग क्वीन' को जज कर रही हैं। ​



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2ZdA1LP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad